विज्ञापन

'एक समर्पित नेता...' अजित पवार के निधन से दुखी सचिन तेंदुलकर , सदमे में अजिंक्य रहाणे

कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, "अजीत अजित साहब की विमान दुर्घटना में मौत की खबर बेहद अफसोसनाक है। खुदा उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में सब्र अदा करे। भारत सरकार दुर्घटना की गहन जॉंच करवाये ताकि दुर्घटना के कारणों का पता चल सके।"

'एक समर्पित नेता...' अजित पवार के निधन से दुखी सचिन तेंदुलकर , सदमे में अजिंक्य रहाणे
Ajit Pawar plane crash
  • एनसीपी प्रमुख अजित पवार का विमान दुर्घटना में निधन हो गया, जिसमें सभी छह सवारियां मारे गए
  • सचिन तेंदुलकर और अजिंक्य रहाणे समेत कई नेताओं और क्रिकेटरों ने अजित पवार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है
  • अजित पवार ने 1982 में राजनीति शुरू की और 1995 से लगातार बारामती विधानसभा सीट से विधायक चुने गए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Sachin Tendulkar mourns Maharashtra Deputy CM's death: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार का बुधवार को एक विमान दुर्घटना में निधन हो गया। डीजीसीए ने पुष्टि की है कि विमान में सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई.  इस दुखद हादसे की खबर सुनकर देशभर के नेता-मंत्री और क्रिकेटर सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त कर रहे हैं और इसे राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति बता रहे हैं. सचिन तेंदुलकर ने भी अजित पवार के निधन पर रिएक्ट किया और शोक व्यक्त  किया है. तेंदुलकर ने लिखा, "श्री अजीत पवार जी के असमय निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ.  महाराष्ट्र ने एक समर्पित नेता खो दिया है, जिन्होंने पूरे राज्य में लोगों के लिए काम किया। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.ओम शांति."

वहीं  'अजिंक्य रहाणे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए अजित पवार के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने लिखा, "महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार दादा के दुखद निधन से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं."

अजित पवार महाराष्ट्र की राजनीति के सबसे प्रभावशाली चेहरों में से एक थे. उनके निधन से राज्य और देश की राजनीति में शोक की लहर दौड़ गई है. अजित पवार का जन्म 22 जुलाई 1959 को महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के देवलाली प्रवरा में हुआ था. अपने चाचा और एनसीपी प्रमुख शरद पवार की उंगली पकड़कर वह राजनीति में आए थे. अजित पवार शरद पवार के बड़े भाई अनंतराव पवार के बेटे थे. उन्होंने बारामती के महाराष्ट्र एजुकेशन सोसायटी हाई स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की. कॉलेज के दिनों में उनके पिता का निधन हो गया, जिसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और पूरी तरह राजनीति की ओर रुख किया.

अजित पवार ने साल 1982 में, महज 23 साल की उम्र में, राजनीति में कदम रखा. शुरुआत में उन्होंने एक सहकारी चीनी मिल के बोर्ड का चुनाव लड़ा. इसके बाद 1991 में वह पुणे सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष बने और करीब 16 साल तक इस पद पर रहे. उसी साल 1991 में उन्होंने बारामती संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव जीता, लेकिन बाद में यह सीट अपने चाचा शरद पवार के लिए छोड़ दी. इसके बाद शरद पवार केंद्र की राजनीति में सक्रिय हुए और अजित पवार ने महाराष्ट्र की सियासत की कमान संभालनी शुरू की.

अजित पवार पहली बार 1995 में बारामती विधानसभा सीट से विधायक चुने गए. इसके बाद उन्होंने 1995, 1999, 2004, 2009, 2014, 2019 और 2024 में लगातार जीत दर्ज की. बारामती पवार परिवार का गढ़ माना जाता है और यहां से उनका गहरा जुड़ाव रहा.

अजित पवार का नाम उन नेताओं में शामिल है जो सबसे ज्यादा बार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री बने. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री के रूप में उन्होंने कृषि, ऊर्जा, योजना, ग्रामीण विकास और जल संसाधन जैसे अहम विभाग संभाले. कृष्णा घाटी और कोकण सिंचाई परियोजनाओं की जिम्मेदारी भी उनके पास रही.

बारामती क्षेत्र के विकास, कृषि ढांचे को मजबूत करने और सहकारी संस्थाओं को आगे बढ़ाने का श्रेय भी उन्हें दिया जाता है. अजित पवार की शादी 1985 में सुनेत्रा पवार के साथ हुई थी. उनके दो बच्चे पार्थ पवार और जय पवार हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com