रहाणे ने वाइफ के साथ लिया कोविड वैक्सीन का पहला डोज
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और उनकी वाइफ राधिका ने कोविड वैक्सीन (COVID-19 vaccine) का पहला डोज ले लिया है. रहाणे ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर भी शेयर की है. तस्वीर में दोनों कोविड वैक्सीन को लेते हुए दिख रहे हैं. रहाणे ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा., मैंने और राधिका, दोनों को आज वैक्सीन की पहली खुराक ले ली, हम यह न केवल अपने लिए बल्कि अपने आसपास के लोगों के लिए भी वैक्सीन ले रहे हैं. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि यदि आप योग्य हैं तो टीकाकरण जरूर करवाएं.' रहाणे से पहले क्रिकेटरों में शिखर धवन ने भी वैक्सीन की पहली डोज ले ली है. धवन ने भी सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर शेयर करते हुए जानकारी सभी के साथ साझा की है.