
Ajinkya Rahane Statement After Victory Against Delhi Capitals: आईपीएल 2025 का 48वां मुकाबला बीते कल (29 अप्रैल) दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. जहां नजदीकी मुकाबले में केकेआर की टीम 14 रनों से बाजी मारने में कामयाब रही. मैच के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे विपक्षी टीम के खिलाफ मिली इस जीत से काफी खुश नजर आए. पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान उन्होंने अपनी दिल की बात साझा करते हुए कहा, 'ये जीत हमारी पूरी टीम की मेहनत का नतीजा है. उस विकेट पर 204 रन अच्छे थे, लेकिन सच कहूं तो मुझे लगा कि हम 15 रन कम रह गए. फिर भी हमारे गेंदबाजों ने मुकाबले में अच्छा खेला. खासकर सुनील नरेन ने 13वें ओवर में दो बड़े विकेट लेकर मैच को हमारे तरफ कर दिया.'
अजिंक्य रहाणे ने अपनी चोट के बारे में बात करते हुए कहा, 'मेरी उंगली ठीक है, मैं बहुत जल्द ठीक हो जाऊंगा.. वहीं अनुकूल रॉय के प्रदर्शन पर उनकी तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, 'अनुकूल ने बहुत मेहनत की है. इस मैदान पर बाएं हाथ के स्पिनर हमेशा अच्छा करते हैं और आज उसने ये साबित कर दिया.'
सुनील नरेन के बारे में बातचीत करते हुए केकेआर के कप्तान ने कहा, 'वो हमारी टीम का चैंपियन गेंदबाज है. वो नेट्स में घंटों गेंदबाजी और बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करता है.'
रहाणे ने आंद्रे रसेल की भी सराहना की. जिन्होंने आखिरी के ओवरों में कई शानदार यॉर्कर डालते हुए विपक्षी टीम को जीत से दूर रखा. उन्होंने कहा, 'वे अपनी गेंदबाजी पर भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं, वह नेट्स में लगातार यॉर्कर गेंद फेंक कर प्रैक्टिस करते रहते हैं.'
अपनी टीम को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, 'एक टीम के तौर पर हम उनका साथ देते रहेंगे. वह शानदार रहे हैं. इस सीजन में जब भी उन्होंने गेंदबाजी की है उन्होंने विकेट चटकाए हैं.'
उन्होंने फैंस का भी शुक्रिया अदा किया. रहाणे का ये स्पीच केकेआर की एकजुटता को दिखाता है. इस जीत ने कोलकाता को प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखा है और अब फैंस को अगले मुकाबलों को इंतजार है.
यह भी पढ़ें- 'टीम ओनरशिप का...', ससुर सुनील शेट्टी ने बताया इस साल क्यों गदर मचा रहे हैं केएल राहुल, VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं