अब जबकि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) शुरू होने का समय नजदीक आ रहा है, तो ज्यादातर टीमें अपने पत्ते दुरुस्त करने में जुट गई हैं. इसी कड़ी में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) भी बड़ा फैसला लेने के लिए तैयार है. और प्रबंधन ने दक्षिम अफ्रीका के एडेन मार्करम को कप्तानी से हटाकर नए कप्तान की नियुक्ति का मन बना लिया है. पिछले साल मार्करम कप्तान बनाए गए थे, जिन्होंने अभी तक कुल 13 मैचों में टीम की कप्तानी की है. लेकिन प्रबंधन ने नया कप्तान चुनने का फैसला लिया है. यह बदलाव अगर होता है, तो देखने की बात होगी कि इससे शुरू होने वाले संस्करण में टीम को कितना फायदा पहुंचता है
यह भी पढ़ें:
Rishabh Pant: IPL 2024 से पहले ऋषभ पंत को लेकर आई यह बड़ी खबर, दिल्ली के सामने खड़ा हुआ चैलेंज
Watch: इंग्लिश टीम को बुरी तरह खल रही ऐसी तीखी स्विंगर की कमी, आर्चर रिकवरी की राह पर
Pat Cummins likely to be announced as the new SRH captain. (Cricbuzz). pic.twitter.com/2PLuqksQKY
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 2, 2024
वॉर्नर रहे हैं सबसे ज्यादा देर तक कप्तान
हैदराबाद की टीम में बड़े ही अजीबोगरीब फैसले देखने को मिलते रहे हैं. वैसे जब बात सबसे ज्यादा इस टीम की कप्तान संभालने की आती है, तो ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (2015-21) तक सबसे ज्यादा मैचों में टीम की कप्तानी की है. वॉर्नर ने 46 मैचों में हैदराबाद की कप्तानी की, तो उनके बाद नंबर केन विलियमसन (46 मैच) हैं. वैसे कुल मिलाकर अभी तक कुल नौ लोग हैदराबाद की कप्तानी कर चुके हैं.
क्या टीम में बदलाव लाएगा यह दिग्गज?
पिछले साल जब आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी हुई थी, तो मिली रकम से कुछ खिलाड़ियों ने चौंका दिया था. इसमें वर्तमान वनडे टीम के कप्तान पैट कमिंस भी शामिल थे. और अब सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को ही कप्तान बनाने का मन बनाया है और इसका आधिकारिक ऐलान कभी भी हो सकता है.
फैंस कुछ और भी याद दिला रहे हैं
That's ok but they have to sort out their overseas combination first pic.twitter.com/F76Ch8LQYD
— Apuroop Achanta (@digitaldetox_9) March 2, 2024
फैंस को बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है इस बार टीम से
Pat Cummins' leadership on and off the field will surely elevate the team's performance.
&mdash (@RoushanStartup) March 2, 2024
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं