कराची:
पाकिस्तानी क्रिकेट चयनकर्ताओं ने खराब फार्म के कारण एशिया कप और टी-20 विश्व कप की टीम से सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद और तेज गेंदबाज उमर गुल को बाहर कर दिया। बल्लेबाज सोहेब मकसूद और मोहम्मद रिजवान को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी गई।
चयनकर्ताओं ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रूमान रईस और हरफनमौला मोहम्मद नवाज को टीम में शामिल किया है जबकि टेस्ट सलामी बल्लेबाज खुर्रम मंजूर को भी पहली बार टी-20 टीम में जगह मिली है।
एक सूत्र ने कहा, तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान की फिटनेस को लेकर भी संदेह था। मुख्य चयनकर्ता हारून रशीद ने एक बयान में कहा कि टीम चुनते समय कप्तान शाहिद अफरीदी और टीम प्रबंधन से सलाह ली गई। उन्होंने कहा कि एशिया कप और टी20 विश्व कप के हालात और घरेलू सर्किट पर प्रदर्शन को ध्यान में रखकर टीम का चयन किया गया। टीम में युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा सम्मिश्रण है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि वह गुल को बाहर किये जाने से निराश हैं, लेकिन यह सच है कि वह फिटनेस समस्या से जूझ रहा है।
चयनकर्ताओं ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रूमान रईस और हरफनमौला मोहम्मद नवाज को टीम में शामिल किया है जबकि टेस्ट सलामी बल्लेबाज खुर्रम मंजूर को भी पहली बार टी-20 टीम में जगह मिली है।
एक सूत्र ने कहा, तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान की फिटनेस को लेकर भी संदेह था। मुख्य चयनकर्ता हारून रशीद ने एक बयान में कहा कि टीम चुनते समय कप्तान शाहिद अफरीदी और टीम प्रबंधन से सलाह ली गई। उन्होंने कहा कि एशिया कप और टी20 विश्व कप के हालात और घरेलू सर्किट पर प्रदर्शन को ध्यान में रखकर टीम का चयन किया गया। टीम में युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा सम्मिश्रण है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि वह गुल को बाहर किये जाने से निराश हैं, लेकिन यह सच है कि वह फिटनेस समस्या से जूझ रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं