विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2021

सेंचुरियन में ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया में 'जश्न' का माहौल, BCCI ने शेयर की तस्वीर

टीम इंडिया को वैसे तो केएल राहुल (KL Rahul) के शानदार शतक की बदौलत ये जीत हासिल करने में मदद मिली है लेकिन दो खिलाड़ियों ऐसे भी हैं जिन्होंने इस मैच में अपने करियर में एक बड़ी छलांग लगाई है और कई बड़े दिग्गजों को भी पीछे छोड़ा है.

सेंचुरियन में ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया में 'जश्न' का माहौल, BCCI ने शेयर की तस्वीर
भारत का अगला मैच 3 जनवरी से जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा
नई दिल्ली:

भारतीय टेस्ट टीम (Team India) के लिए ये साल शानदार रहा है. गुरुवार को भारतीय टीम ने सेंचुरियन (Centurion) के मैदान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. साउथ अफ्रीका को उन्हीं के गढ़ में 113 रनों से मात देकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. भारतीय गेंदबाजों की ताकत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस मैच में खेल सिर्फ ही साढ़े  तीन दिन हुआ है. मैच का दूसरा दिन तो पूरा बारिश की भेंट चढ़ गया था. इस जीत के बाद टीम इंडिया थोड़ी मस्ती के मूड में नजर आई. भारत को अब अगल टेस्ट मैच अगले साल 3 जनवरी से खेलना है. 

यह पढ़ें- भारत ने बांग्लादेश को सेमीफाइनल में धूल चटाकर ली फाइनल में एंट्री, इस खिलाड़ी ने खेली 90 रनों की नाबाद पारी, देखें VIDEO

टीम इंडिया को वैसे तो केएल राहुल (KL Rahul) के शानदार शतक की बदौलत ये जीत हासिल करने में मदद मिली है लेकिन दो खिलाड़ियों ऐसे भी हैं जिन्होंने इस मैच में अपने करियर में एक बड़ी छलांग लगाई है और कई बड़े दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है. मोहम्मद शमी ने इस मैच में अपने 200 टेस्ट विकेट हासिल कर लिए हैं. शमी ने इस मैच की दोनों पारियों में 8 विकेट हासिल किए हैं. शमी के टेस्ट में अब कुल 203 विकेट हो गए हैं.  ऋषभ पंत ने बल्ले से तो नहीं लेकिन विकेटों के पीछे अपना प्रदर्शन इस मैच में भी जारी रखा है. उन्होंने टेस्ट मैचों में एक विकेटकीपर के तौर पर 100 शिकार पूरे कर लिए हैं. 

यह पढ़ें- SA vs IND 1st Test: सेंचुरियन में जीत के बाद मैन ऑफ द मैच केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान, Video

इन दोनों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि के मौके को टीम इंडिया ने जश्न के रूप में मनाया और केक काटकर सेलिब्रेट किया गया. बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी तस्वीर भी शेयर की है. कैप्शन में दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धियों को दर्शाया गया है. भारतीय टीम को अब अपना अगला मैच जोहान्सबर्ग में 3 जनवरी से खेलना है. 

हिमाचल ने पहली बार जीती विजय हजारे ट्रॉफी, जानिए विजय हजारे ट्रॉफी का इतिहास

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: