
झूलन गोस्वामी ने महिला वर्ल्डकप के फाइनल में तीन विकेट लिए थे (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस बायोपिक का नाम ‘चाकदह एक्सप्रेस’ रखा गया है
इसमें झूलन के नादिया से लार्ड्स तक के सफर की कहानी होगी
झूलन के किरदार को निभाने वाली एक्ट्रेस की तलाश जारी
यह भी पढ़ें : वर्ल्डकप के फाइनल में मिली हार लंबे समय तक सालती रहेगी : झूलन
हिन्दी में बनने वाली इस फिल्म का निर्देशन सुशांत दास करेंगे. इससे पहले एक बंगाली फिल्म का निर्देशन कर चुके सुशांत ने कहा कि वह जल्द ही इसका पटकथा लेखन शुरू करेंगे. उन्होंने कहा, ‘फिल्म की शूटिंग चाकदह से लॉर्ड्स तक की जाएगी जिसमें झूलन गोस्वामी के किरदार को पर्दे पर उतारने के लिये हमने बॉलीवुड की कुछ लंबी कद की अभिनेत्रियों से बात की है.’
वीडियो: झूलन बोलीं, बचपन में लड़कों के साथ खेलती थी
सुशांत ने कहा, ‘फिलहाल मैं किसी अभिनेत्री का नाम नहीं बता सकता क्योंकि अभी करार पर हस्ताक्षर होना बाकी है लेकिन बॉलीवुड के बड़े नामों के साथ हमारी चर्चा जारी है.’ उन्होंने उम्मीद जताई कि इस फिल्म से कई युवाओं को प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने कहा, ‘हमने सचिन और धोनी के जीवन पर बनीं फिल्मों को देखा है लेकिन किसी महिला क्रिकेटर पर बनने वाली यह पहली फिल्म होगी. हम फिल्म की शूटिंग हर उस जगह करेंगे जहां झूलन ने क्रिकेट खेला है.’ (इनपुट: भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं