विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2017

धोनी के बाद कप्तान विराट कोहली भी जूझ रहे इस बड़ी समस्या से, करनी पड़ रही माथापच्ची

धोनी के बाद कप्तान विराट कोहली भी जूझ रहे इस बड़ी समस्या से, करनी पड़ रही माथापच्ची
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा मैच कल यानी रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. पुणे और कटक वनडे जीतकर भारत ने निश्चित रूप से सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. अगले मैच में भारत इंग्लैंड का सफाया करने के इरादे से मैदान में उतरेगा. विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इन सबके बीच कप्तान विराट कोहली एक बड़ी समस्या से जूझ रहे हैं. वह समस्या है सलामी बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन. इस समस्या से धोनी को दोचार होना पड़ा लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकाल सके. अब विराट को ओपनिंग जोड़ी के लचर प्रदर्शन का समाधान निकालने में माथपच्ची करनी पड़ रही है.

आगे चैंपियन्स ट्रॉफी है. ऐसे में कप्तान विराट कोहली को इस समस्या का कुछ समाधान निकालना ही होगा अन्यथा उसका खामियाजा भारतीय टीम को भुगतना पड़ेगा. आंकड़े भी इस बात की तस्दीक करते हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ नहीं चली ओपनिंग जोड़ी
बात पुणे वनडे की करें तो विराट कोहली (122 रन) और केदार जाधव (120 रन) की करिश्माई पारियों से टीम ने इंग्लैंड के 350 रन विशाल लक्ष्य को हासिल कर लिया था. भारत को जीत जरूर मिल गई लेकिन भारतीय पारी का आगाज करने वाली शिखर धवन और लोकेश राहुल की जोड़ी टीम को ठोस शुरुआत देने में नाकाम रही. भारत की सलामी जोड़ी केवल 13 रन ही जोड़ सकी. शिखर धवन केवल 1 रन ही बना सके. लोकेश राहुल भी कुछ खास नहीं कर सके और 8 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. भारत के दोनों ओपनर ने महज 5.5 ओवर में 24 रन को योग पर मैदान से विदाई ले ली.

इसी तरह का हाल कटक वनडे में भी देखने को मिला
इस मैदान पर भी भारत की ओपनर जोड़ी ने क्रिकेट प्रेमियों को निराश किया. शिखर धवन और केएल राहुल ने भारीय पारी की शुरुआत की लेकिन 14 रन के स्कोर पर लोकेश राहुल आउट हो गए. उन्होंने केवल 5 रन बनाए.   

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में नहीं चले सलामी बल्लेबाज
न्यूजीलैंड की टीम ने सितंबर-अक्टूबर 2016 में भारत दौरा किया था. भारत के साथ पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली. हालांकि भारत ने 3-2 से यह सीरीज जीत ली थी लेकिन सलामी जोड़ी की बात करें तो पांचों मैचों के दौरान ओपनिंग जोड़ी मजबूत शुरुआत नहीं दे सकी.

भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला वनडे
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला वनडे धर्मशाला में 16 अक्टूबर खेला गया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 191 रन का लक्ष्य रखा था. जवाब में भारतीय पारी का आगाज रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने किया लेकिन अभी टीम का स्कोर 49 रन ही पहुंचा था कि रोहित शर्मा 14 रन के निजी स्कोर पर ब्रेसवेल का शिकार हो गए. इस तरह से ओपनिंग जोड़ी अर्धशतक भी पूरा नहीं कर पाई. अजिंक्य रहाणे का बल्ला भी नहीं चला और केवल 33 रन बनाकर आउट हो गए.

भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे  
दूसरा वनडे फिरोज शाह कोटला में खेला गया था. न्यूजीलैंड के 243 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने पारी का आगाज किया. लेकिन एक बार फिर यह जोड़ी नाकाम रही. रोहित शर्मा 15 तो रहाणे केवल 28 रन का योगदान दे सके. भारतीय टीम ने 40 रनों के भीतर दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे.

भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा वनडे
सीरीज के तीसरे मैच का आयोजन मोहाली में हुआ था. हालांकि भारत ने इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया था. लेकिन सलामी जोड़ी का हाल पुराने मैचों की तरह ही रहा. इस मैच में अजिंक्य रहाणे ने 5 तो रोहित शर्मा 13 रन बनाए. भारत की सलामी जोड़ी केवल 13 रन ही जोड़ सकी थी.

भारत बनाम न्यूजीलैंड चौथा वनडे
चौथा वनडे रांची में खेला गया.  इस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 19 रनों से हराया था. भारतीय ओपनिंग जोड़ी एक बार फिर नाकम रही. महज 19 रन ही जोड़ पाई थी. रोहित शर्मा ने महज 11 रन बनाए.  

भारत बनाम न्यूजीलैंड पांचवां वनडे
न्यूजीलैंड और भारत के बीच सीरीज का पांचवा और अंतिम वनडे विशाखापट्टनम में खेला गया. इस मैच को जीतकर भारत ने सीरीज 3-2 से जरूर अपने नाम कर ली थी लेकिन सलामी बल्लेबाजों के प्रदर्शन में कुछ खास सुधार नहीं हुआ.  अजिंक्य रहाणे ने केवल 20 रन का ही योगदान दे पाए और भारत को पहला झटका 40 रन पर ही लग गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम इंग्लैंड, भारत Vs इंग्लैंड, भारत के सलामी बल्लेबाज, सलामी जोड़ी, ओपनिंग जोड़ी, INDvsENG ODI Series, India Vs English, Opening Batsman, Virat Kohli, MS Dhoni
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com