विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2022

22 साल बाद क्रिकेट की पिच पर अजहर, बेटे के साथ जादुई अंदाज में बल्लेबाजी कर लूटी महफिल- Video

भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) कलाई के जादूगर के तौर पर जाने गए. अपनी बल्लेबाजी के दौरान अजहर काफी स्टाइलिश रहे थे

22 साल बाद क्रिकेट की पिच पर अजहर, बेटे के साथ जादुई अंदाज में बल्लेबाजी कर लूटी महफिल- Video
मोहम्मद अजहरुद्दीन की बल्लेबाजी का जलवा

भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) कलाई के जादूगर के तौर पर जाने गए. अपनी बल्लेबाजी के दौरान अजहर काफी स्टाइलिश रहे थे. फैन्स उनकी बल्लेबाजी कला को देखने के लिए स्टेडियम आया करते थे. भारत के पूर्व कप्तान ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच जून 2000 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. अब 22 साल के बाद अजहर की बल्लेबाजी का जलवा देखने को मिला है. यूएई में खेले जा रहे फ्रेंडशिप कप 2022 (UAE Friendship Cup) में अजहर इंडिया लीजेंड्स ( India Legends) की ओर से खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में सबसे खास बात ये है कि अजहर के बेटे असदुद्दीन (Mohammad Azharuddin son Asaduddin) भी खेल रहे हैं. टूर्नामेंट में बॉलीवुड किंग्स के खिलाफ मैच में अजहर और असद ने मिलकर धमाकेदार बल्लेबाजी की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.  'लाबुशेन' के नाम को लेकर PAK फैनगर्ल हुई कंफ्यूज, तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पूरी डिटेल में समझाया- Video

दरअसल टूर्नामेंट के तीसरे मैच में इंडिया लीजेंड्स की टीम को  2 रनों से जीत मिली जिसमें अजहर और अशद ने मिलकर 62 रनों की शानदार साझेदारी निभाई. इस मैच में अजहर ने जहां 31 रन तो वहीं असदुद्दीन ने 22 रनों की पारी खेली थी. सानिया मिर्जा के पिता इमरान मिर्जा ने बाप-बेटे की बल्लेबाजी का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में अजहर के बेटे लंबे-लंबे छक्के लगाते हुए नजर आ रहे हैं. फैन्स बाप-बेटी की बल्लेबाजी देखकर फूले नहीं समा रहे. 

शाहीन अफरीदी ने लांन्च की 'रॉकेट यॉर्कर', मिचेल स्टार्क सहन नहीं कर पाए, OUT होने पर दिखे कंफ्यूज - Video

बॉलीवुड किंग्स मैच की बात करें तो अशद ने 24 गेंद पर 22 रन की पारी खेली जिसमें 1 चौके और 1 छक्के शामिल रहे, इसके अलावा अजहर ने 28 गेंद पर 31 रन बनाए जिसमें 3 बेहतरीन चौके शामिल रहे. इंडिया लीजेंड्स ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 2 विकेट पर 83 रन बनाए जिसके बाद बॉलीवुड किंग्स ने 10 ओवर में 6 विकेट पर 81 रन बनाए. 

अजहर का 59 साल की उम्र में भी जलवा
अजहर ने इससे पहले वर्ल्ड लीजेंड्स के खिलाफ मैच में भी अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया था और 19 गेंद पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे थे. हालांकि अपनी पारी में अजहर ने केवल 1 छक्का ही लगाया लेकिन उनकी बल्लेबाजी स्टाइल को देखकर फैन्स पुराने समय में चले गए थे. लोगों को 90s का दशक याद आ गया था, जब अजहर अपनी बल्लेबाजी से महफिल लूट लेते थे. PAK vs AUS: रिजवान ने स्मिथ को OUT करने के लिए रचा 'चक्रव्यूह', AUS बल्लेबाज ऐसे फंस गए, यकीन न हो रहा Video

फाइनल में पाकिस्तान लीजेंड्स की जीत
टूर्नामेंट का फाइनल 7 मार्च सोमवार को खेला गया, जिसमें पाकिस्तान लीजेंड्स की टीम ने वर्ल्ड लीजेंड्स इलेवन को 14 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया.  PAK vs AUS: 19 साल के PAK गेंदबाज ने बेज़ान पिच पर फेंकी 'करिश्माई' गेंद, बल्लेबाज बोल्ड होते ही भागा पवेलियन- Video

बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com