Pakistan vs Australia, 1st Test: रावलपिंडी में (Rawalpindi Test) पाकिस्तान ने पहली पारी में 476 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में 459 रन बनाकर आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया पर पाकिस्तान ने पहली पारी के आधार पर 17 रन की बढ़त बनाई. अब पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी शुरू कर दिया है. यह टेस्ट मैच अब ड्रा की ओर बढ़ता नजर आ रहा है. भले ही टेस्ट मैच में कोई परिणाम नहीं निकलेगा लेकिन मैच में गजब की बल्लेबाजी और गेंदबाजी का नजारा देखने को मिला. पाकिस्तान की ओर से स्पिनर नौमान अली (Nauman Ali) ने 6 विकेट अपने नाम किए तो वहीं, शाहीन अफरीदी ने 2 विकेट लेने में सफलता हासिल की. इसके अलावा साजिद खान और नसीम शाह को 1-1 विकेट मिला. बता दें कि चौथे दिन की समाप्ति के समय ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 449 रन बनाए थे, लेकिन पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट केवल 10 रन के अंदर गिर गए.
IPL 2022: अब धोनी दिखे 'गुस्सैल दादा जी' के अवतार में, फैन्स देखकर नहीं कर पा रहे यकीन, देखें Video
शाहीन अफरीदी ने रॉकेट गेंद पर किया आउट
टेस्ट मैच के पांचवें दिन पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने बेहद ही कमाल की गेंद फेंकी, खाकर जिस तरह से उन्होंने अपनी सटीक यॉर्कर (Shaheen Afridi Yorker) पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को आउट किया वह गेंद देखने लायक था. दरअसल अफरीदी ने तेज गति से रॉकेट की तेजी के साथ यॉर्कर फेंकी, हालांकि बल्लेबाज स्टार्क बोल्ड तो नहीं हुए लेकिन गेंद सीधे उनके जूते पर जाकर लगी, जिसके बाद गेंदबाज ने lbw की अपील की, अंपायर ने बिना समय गंवाए अपनी उंगली खड़ी कर दी. वैसे, स्टार्क अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद कंफ्यूज नजर आए और संदेह की नजर से अंपायर को देख रहे थे. लेकिन अंपायर का फैसला सर्वोपरि ही माना गया.
नौमान अली के 6 विकेट
पाकिस्तानी स्पिनर नौमान अली ने 6 विकेट पहली पारी में हासिल किए. टेस्ट में नौमान का यह तीसरा 5 विकेट हॉल है. 35 साल के इस स्पिनर का टेस्ट में यह सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस है. नौमान ने 38.1 ओवर में 107 रन और 9 मेडन सहित 6 विकेट लेने में सफल रहे. बता दें कि रावलपिंडी की पिच बिल्कुल ही बेरंग दिखी, उस पिच पर नौमान ने गजब की गेंदबाजी कर 6 विकेट चटकाने में सफलता पाई, वह अपने आप में एक बड़ी बात है.
बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं