ग्रुप B के एक अति महत्वपूर्ण मुकाबले में आज न्यूजीलैंड (New Zealand) और अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम आमने-सामने है. दरअसल आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) के 39 मुकाबले बीत जानें के बावजूद ग्रुप B से पाकिस्तान (Pakistan) को छोड़कर यह कंफर्म नहीं हो पाया है कि कौन सी दूसरी टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर रही है. ग्रुप B से फिलहाल दूसरी टीम के रूप में जानें की प्रबल दावेदार केन विलियमसन (Kane Williamson) की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड की टीम दिखाई दे रही है, लेकिन अगर वह आज के मुकाबले में अफगान टीम के खिलाफ हार जाती है तो वह सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो जाएगी.
न्यूजीलैंड के अलावा टीम इंडिया और अफगान टीम के पास भी सेमीफाइनल में प्रवेश करने का मौका है. आज के मुकाबले में अगर अफगानिस्तान की टीम कीवी टीम के खिलाफ बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब होती है और भारतीय टीम नामीबिया के खिलाफ हार जाती है तो वह पाकिस्तान के साथ दूसरे टीम के रूप में सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी.
NZ vs AFG: अफगान टीम के भरोसे इंडिया, इन पांच खिलाड़ियों का चलना बेहद जरूरी
इसके अलावा भारतीय टीम के पास भी सेमीफाइनल में प्रवेश करने का दरवाजा खुला हुआ है. अगर आज के मुकाबले में अफगान टीम ब्लैक कैप्स को शिकस्त दे देती है और भारतीय टीम नामीबियाई टीम को शिकस्त देने में कामयाब हो जाती है तो पाकिस्तान के साथ दूसरी टीम के रूप में वह सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है.
बात करें मौजूदा समय में ग्रुप B के सभी टीमों की अंकतालिका में स्थिति के बारे में तो पाकिस्तान की टीम अपने चारो मुकाबलों में जीत के साथ आठ (+1.065) अंक लेकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, जबकि स्कॉटलैंड और नामीबिया की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. स्कॉटलैंड की टीम को इस महामुकाबले में अबतक एक भी जीत नसीब नहीं हुई है, वहीं नामीबियाई टीम ने अपने चार मुकाबलों में महज एक जीत हासिल किए हैं.
क्रिकेट का ककहरा सिखाने वाले कोच की मौत से दुखी हुए पंत, तस्वीर शेयर कर लिखा दिल की बात
इसके अलावा अफगानिस्तान की टीम अपने चार मुकाबलों के बाद क्रमशः दो जीत और दो हार के साथ चार (+1.481) अंक लेकर चौथे स्थान पर स्थित है. वहीं भारतीय टीम अपने चार मुकाबलों के बाद चार (+1.619) अंक लेकर बेहतर रन औसत होने की वजह से तीसरे स्थान पर काबिज है.
वहीं बात करें कीवी टीम के बारे में तो विलियमसन की अगुवाई वाली टीम अपने चार मुकाबलों के बाद छह (+1.277) अंक लेकर दूसरे स्थान पर काबिज है.
AFG vs NZ: क्या हैं तीन अहम बातें जिनसे अफगानिस्तान को मिल सकती है जीत?
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं