विज्ञापन

Afg vs Aus: "यह कहकर अफगानिस्तान को बेइज्जत मत करो...", जाफर ने दी एक्सपर्टों को नसीहत, फैंस का जोरदार समर्थन

Afghanistan vs Australia: वसीम जाफर के बयान के बाद तमाम पक्षों को इस बारे में गंभीरता से विचार करना होगा

Afg vs Aus: "यह कहकर अफगानिस्तान को बेइज्जत मत करो...", जाफर ने दी एक्सपर्टों को नसीहत, फैंस का जोरदार समर्थन
Afghanistan vs Australia: देखते हैं कि आगे जाफर की बात को पंडित कितनी गंभीरता के साथ लेते हैं
नई दिल्ली:

जारी विश्व कप (T20 World Cp 2024)  में शनिवार को मानो एक अलग ही ऊर्जा का संचार हो गया. अफगानिस्तान (Afg vs Aus) ने सभी को चौंकाते हुए कंगारुओं को 21 रन से मात दी, तो क्रिकेट जगत में कोहराम मच गया. किसी ने इसे बड़ा उलफेर करा दिया, तो किसी ने कुछ. टीम को जमकर तारीफ मिल रही है, लेकिन पूर्व ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने बड़ी बात कहते हुए तमाम पंडितों और तमाम पक्षों को नसीहत दी है. और जाफर के इस बयान के बाद इन तमाम पक्षों को इस बारे में गभीरता के साथ विचार करना होगा. 

जाफर ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, "इस जीत को एक उलटफेर कहकर अफगानिस्तान टीम का अनादर न करें. अफगान टीम दिन विशेष पर किसी भी टीम को हराने में सक्षम है. आज वे अपनी क्षमता के हिसाब से खेले और बहुत ही अच्छी ऑस्ट्रेलिया टीम को मात दी. यह एक ऐसा तथ्य है, जिसका जश्न मनाना चाहिए. बहुत-बहुत बधाई. वेल प्लेड."

इसमें दो राय नहीं कि हालिया सालों में अफगानिस्तान टीम ने भारत को भी चुनौती दी है, तो कई बड़ी टीमों को मात दी है. और अब जब उसने कंगारुओं को पटखनी दे दी है, तो जाफर की बात पर पंडितों को सोचना होगा. 

भारतीय तो अफानियों का पूरा समर्थन कर रहे हैं

इसें दो राय नहीं कि इस प्रशंसक की बात में बहुत हद तक सच्चाई है

फैंस जोरदार समर्थन कर रहे हैं जाफर के विचार का

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com