
- एशिया कप सुपर 4 में भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हराया और अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार पारी खेली
- अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों में 75 रन बनाए और टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा 17 छक्के लगाए
- उन्होंने अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज़ का 15 छक्के का रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड स्थापित किया
Abhishek Sharma record: एशिया कप के सुपर 4 में भारत ने बांग्लादेश (India vs Bangladesh, Super Fours, Abhishek Sharma) को 41 रन से हरा दिया. भारत की जीत में एक बार फिर अभिषेक शर्मा ने इतिहास रचा और धमाकेदार 37 गेंद पर 75 रन की पारी खेली, अपनी पारी में अभिषेक ने 5 छक्के और 6 चौके लगाए. अपनी आतिशी पारी के दौरान अभिषेक ने एशिया कप टी20 के इतिहास में एक महारिकॉर्ड बना दिया. अभिषेक एशिया कप टी-20 के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने (AFG) अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज़ के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया. रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने टी-20 एशिया कप में कुल 15 छक्के लगाए थे. वहीं, अब अभिषेक शर्मा ने एशिया कप टी-20 में कुल 17 छक्के लगाने का कमाल कर दिखाया है. (Most sixes For Men's T20 Asia Cup)
Yet another explosive innings 🤩
— BCCI (@BCCI) September 24, 2025
Yet another Player of the Match award 👏
Abhishek Sharma continues his impressive batting form as #TeamIndia record their 2️⃣nd consecutive win in #Super4 & secure a place in the Final! 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/bubtcR19RS#AsiaCup2025 pic.twitter.com/XqoOPHfIJ7
एशिया कप टी-20 में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज (Most sixes For Men's T20 Asia Cup)
अभिषेक शर्मा- 5 पारी में 17 छक्के
रहमानुल्लाह गुरबाज़- 8 पारी में 15 छक्के
बाबर हयात- 8 पारी में 14 छक्के
नजीबुल्लाह ज़दरान- 8 पारी में 13 छक्के
रोहित शर्मा- 9 पारी में 12 छक्के

एक बार फिर तोड़ा गुरु युवराज सिंह का रिकॉर्ड
भारत के लिए सबसे ज़्यादा टी20I पारियों में 5 या उससे ज़्यादा छक्के लगाने के मामले में अभिषेक ने युवराज सिंह को पछाड़ दिया है. सबसे ज़्यादा टी20I पारियों में 5 या उससे ज़्यादा छक्के अभिषेक ने अबतक अपने 6 पारियों में लगा चुके हैं. वहीं, युवी ने ऐसा कारनामा अपने टी20 इंटरनेशनल पारियों में 5 बार किया था.

भारत के लिए सबसे ज़्यादा टी20I पारियों में 5 या उससे ज़्यादा छक्के (Most T20I innings for India with 5 or more Sixes)
13: रोहित शर्मा
09: सूर्यकुमार यादव
06: अभिषेक शर्मा
05: युवराज सिंह
वहीं, अभिषेक शर्मा ने जब भी टी-20 इंटरनेशनल में 30 + का स्कोर बनाया है उसमें भारत को 100 फीसदी जीत मिली है. इस बार भी अभिषेक ने धमाकेदार पारी खेली और भारत को जीत मिली.
T20Is में 30+ स्कोर करते हुए सबसे ज्यादा जीत% (Highest Win% while scoring 30+ in T20Is)
100% अभिषेक शर्मा
100% यशस्वी जयसवाल
94% फिन एलन
92% शाहिद अफरीदी
90% मोहम्मद शहजाद
89% रोहित शर्मा
87% केएल राहुल

इसके अलावा अभिषेक ने 21 टी-20 इंटरनेशनल पारियों के बाद सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने के मामले में जायसवाल, सूर्या, राहुल और गौतम गंभीर की बराबरी कर ली है.
21 T20I पारियों के बाद भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर (Most 50+ scores for India after 21 T20I innings)
6: अभिषेक शर्मा
6: सूर्यकुमार यादव
6: केएल राहुल
6: गौतम गंभीर
बता दें कि एक एशिया कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज भी अभिषेक शर्मा बन गए हैं. अभिषेक ने इस एशिया कप टी-20, 2025 में कुल 17 छक्के लगाए हैं. वहीं, इससे पहले यह रिकॉर्ड सनथ जयसूर्या के नाम था. 2008 के सीजन में सनथ जयसूर्या ने 14 छक्के लगाए थे. 2008 का एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला गया था.
एशिया कप टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के (Most Sixes in an Asia Cup Season, ODI or T20 Asia Cup)
15 - अभिषेक शर्मा (2025)*
14 - सनथ जयसूर्या (2008)
13 - रोहित शर्मा (2018)
12 - शाहिद अफरीदी (2010)
12 - आर गुरबाज़ (2022)
इसके अलावा अभिषेक शर्मा 2025 में 5 टी20 मैन ऑफ द मैच जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.
2025 में भारत के लिए सबसे ज़्यादा टी20 मैन ऑफ द मैच
5* - अभिषेक शर्मा (24 मैच)
3 - श्रेयस अय्यर (17 मैच)
3 - क्रुणाल पांड्या (3 मैच)
भारत की शानदार जीत
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए थे जिसके बाद बांग्लादेश ने 19.3 ओवर में 127 रन बनाए. बुमराह ने मैच में दो विकेट लिए तो वहीं, वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट लेने में सफलता हासिल की थी. इसके अलावा तीन विकेट कुलदीप यादव ने लिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं