विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2024

एरोन फिंच ने चुनी विश्व क्रिकेट के टॉप 3 विकेटकीपर, दो नाम चौंकाने वाले

Aaron Finch on top 3 wicketkeepers, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने विश्व क्रिकेट के तीन सबसे बेहतरीन विकेटकीपर का चुनाव किया है. फिंच ने जो तीन नाम लिए हैं उसमें दो नाम फैन्स को हैरान कर रहा है.

एरोन फिंच ने चुनी विश्व क्रिकेट के टॉप 3 विकेटकीपर, दो नाम चौंकाने वाले
Aaron Finch top 3 wicketkeepers in the world

Aaron Finch Picks top 3 wicketkeepers : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने विश्व क्रिकेट के टॉप तीन विकटकीपर के नाम बताए हैं. स्पोर्ट्स एंकर शेफाली बग्गा के इंस्टा पर  फिंच ने अपने पसंद के टॉप तीन विकेटकीपरों के नाम बताए हैं. ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान ने टॉप तीन विकेटकीपरों की लिस्ट में एक भारतीय को रखा है. फिंच ने धोनी को नंबर 2 विकेटकीपर के तौर पर चुना है. वहीं, नंबर वन और नंबर तीन पर फिंच ने ऐसे नाम लिए हैं जो यकीनन फैन्स को हैरान कर रहा है. फिंच ने पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हिली को जगह दी है तो वहीं दूसरे नंबर पर धोनी को अपने पसंदीदा विकेटकीपर के तौर पर चुना है. वहीं नंबर तीन पर फिंच की पसंद इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर जैक रसेल को चुना है. फिंच ने टॉप विकेटकीपरों ने इन दो पूर्व खिलाड़ियों का नाम लेकर फैन्स को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है. 

कैसा रहा है Ian  Healy का करियर 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हिली ( Ian  Healy) की बात की जाए तो इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने करियर में 119 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 4356 रन बना पाने में सफल रहे. हिली ने अपने टेस्ट करियर में 4 शतक और 22 अर्धशतक जमाए तो वहीं, विकेटकीपर के तौर पर 366 कैच और 29 स्टंपिंग टेस्ट में किए. वहीं, वनडे में हिली ने 168 मैच खेलकर कुल 1764 रन बनाए. वनडे में हिली का परफॉर्मेंस बतौर बल्लेबाज कोई खास नहीं रहा लेकिन विकेटकीपर के तौर पर कमाल करने में सफल रहे थे. हिली ने वनडे में 194 कैच और 39 स्टंपिंग करने में सफलता हासिल की थी. 

कैसा रहा है Jack Russell का करियर 

इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर जैक रसेल (Jack Russell)  ने 10 साल तक इंग्लैंड के लिए विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी की. जैक रसेल ने इंग्लैंड के लिए 54 टेस्ट मैचों में 27.10 की औसत से 1897  रन बनाए तो वहीं, टेस्ट करियर में दो शतक और छह अर्धशतक लगाने का भी कमाल किया. रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 194 कैच लपके और 18 स्टंप करने में सफलता हासिल की थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com