बल्ले पर 'धोनी' का नाम लिखकर बैटिंग करने उतरीं भारतीय महिला क्रिकेटर ने WPL में मचाया गदर, देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना न रहा

Kiran Navgire MS Dhoni: महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) के तीसरे मैच में गुजरात जायंट्स की टीम को यूपी वॉरियर्स ने 3 विकेट से हरा दिया

बल्ले पर 'धोनी' का नाम लिखकर बैटिंग करने उतरीं भारतीय महिला क्रिकेटर ने WPL में मचाया गदर, देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना न रहा

महिला प्रीमियर लीग में भी 'धोनी' का जलवा (WPL 2023)

Kiran Navgire MS Dhoni: महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) के तीसरे मैच में गुजरात जायंट्स की टीम को यूपी वॉरियर्स ने 3 विकेट से हरा दिया. इस मैच में यूपी की ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्रेस हैरिस ने कमाल करके टीम को जीत जरूर दिलाई लेकिन उनके अलावा भारतीय बल्लेबाज किरण नवगिरे (Kiran Navgire Dhoni) ने भी अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. 

एक ओर जहां ग्रेस हैरिस ने 26 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन की पारी खेलकर यूपी वारियर्स का स्कोर सात विकेट पर 175 रन पर पहुंचा कर उसे एक गेंद शेष रहते हुए जीत दिला दी. तो वहीं, किरण नवगिरे के 53 रन की पारी खेली जिसने मैच को बनाने का काम किया था. 

बता दें कि भारतीय बैटर किरण ने 43 गेंद पर 53 रन की पारी खेली जिसमें 5 चौके और 2 छक्के उड़ाए. किरण और हैरिस ने बेहतरीन पारी खेलकर यूपी के लिए जीत की तकदीर लिखी.


बल्ले पर धोनी का नाम और मचा दिया तहलका
किरण नवगिरे के 53 रन की पारी खेली, उनकी पारी में सबसे दिलचस्प बात ये रही कि नवगिरे के बल्ले पर 'MSD 07' लिखा हुआ था. सोशल मीडिया पर नवगिरे के बल्ले की तस्वीर वायरल हो रही है, उनके बल्ले पर धोनी का नाम देखकर फैन्स गदगद हैं. बता दें कि किरण एम एस धोनी (MS Dhoni) की बड़ी फैन हैं. यही कारण है कि उनके बल्ले पर 'MSD O7' लिखा हुआ है.

अंपायर ने नहीं दिया वाइड, UP वॉरियर्स की ग्रेस हैरिस ने DRS लेकर पलट दिया मैच, आखिरी 6 गेंद में मचाया कोहराम

इसके अलावा मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि किरण के बल्ले पर कोई स्पांसर नहीं मिला जिसके कारण ही उन्होंने अपने बैट पर धोनी का नाम लिखकर खेलने का फैसला किया है. नवगिरे के इस जेस्चर ने फैन्स का दिल लूट लिया है. 

--- ये भी पढ़ें ---

* UP vs Gujarat: "क्या मैडनेस अंदाज है", ग्रेस हैरिस की प्रचंड पारी पर भारतीय खिलाड़ी का कमेंट
* जो रूट-बाबर आजम ने मचाया धमाल, भारतीय बल्लेबाज साबित हुए फिसड्डी, जानिए WTC 2021-23 में किस बैटर ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com