
Kiran Navgire MS Dhoni: महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) के तीसरे मैच में गुजरात जायंट्स की टीम को यूपी वॉरियर्स ने 3 विकेट से हरा दिया. इस मैच में यूपी की ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्रेस हैरिस ने कमाल करके टीम को जीत जरूर दिलाई लेकिन उनके अलावा भारतीय बल्लेबाज किरण नवगिरे (Kiran Navgire Dhoni) ने भी अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
एक ओर जहां ग्रेस हैरिस ने 26 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन की पारी खेलकर यूपी वारियर्स का स्कोर सात विकेट पर 175 रन पर पहुंचा कर उसे एक गेंद शेष रहते हुए जीत दिला दी. तो वहीं, किरण नवगिरे के 53 रन की पारी खेली जिसने मैच को बनाने का काम किया था.
"I follow Dhoni sir and I love finishing like him" - Kiran Navgire @MSDhoni #WPL2023 #WhistlePodu pic.twitter.com/HNTPaKtt8D
— DHONI Era™ (@TheDhoniEra) March 6, 2023
बता दें कि भारतीय बैटर किरण ने 43 गेंद पर 53 रन की पारी खेली जिसमें 5 चौके और 2 छक्के उड़ाए. किरण और हैरिस ने बेहतरीन पारी खेलकर यूपी के लिए जीत की तकदीर लिखी.
Kiran Navgire wrote MS Dhoni's name on her bat before smashing a Half-Century in #WPL @MSDhoni #MSDhoni #WhistlePodu pic.twitter.com/ZgZlEC1lY1
— DHONI Trends™ (@TrendsDhoni) March 5, 2023
बल्ले पर धोनी का नाम और मचा दिया तहलका
किरण नवगिरे के 53 रन की पारी खेली, उनकी पारी में सबसे दिलचस्प बात ये रही कि नवगिरे के बल्ले पर 'MSD 07' लिखा हुआ था. सोशल मीडिया पर नवगिरे के बल्ले की तस्वीर वायरल हो रही है, उनके बल्ले पर धोनी का नाम देखकर फैन्स गदगद हैं. बता दें कि किरण एम एस धोनी (MS Dhoni) की बड़ी फैन हैं. यही कारण है कि उनके बल्ले पर 'MSD O7' लिखा हुआ है.
इसके अलावा मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि किरण के बल्ले पर कोई स्पांसर नहीं मिला जिसके कारण ही उन्होंने अपने बैट पर धोनी का नाम लिखकर खेलने का फैसला किया है. नवगिरे के इस जेस्चर ने फैन्स का दिल लूट लिया है.
--- ये भी पढ़ें ---
* UP vs Gujarat: "क्या मैडनेस अंदाज है", ग्रेस हैरिस की प्रचंड पारी पर भारतीय खिलाड़ी का कमेंट
* जो रूट-बाबर आजम ने मचाया धमाल, भारतीय बल्लेबाज साबित हुए फिसड्डी, जानिए WTC 2021-23 में किस बैटर ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं