विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2015

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन के 400 टेस्ट विकेट पूरे, रिचर्ड हैडली की बराबरी की

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन के 400 टेस्ट विकेट पूरे, रिचर्ड हैडली की बराबरी की
400 विकेट हासिल करने के बाद खुशी का इजहार करते डेल स्टेन
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट पूरे करने वाले दुनिया के 13वें गेंदबाज बन गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उन्होंने तमीम इकबाल को हाशिम अमला के हाथों कैच करा कर अपने करियर का 400वां टेस्ट विकेट पूरा किया।

डेल स्टेन अपने करियर के 80वें टेस्ट में इस मुकाम तक पहुंचे हैं। उन्होंने इसके साथ ही कीवी तेज गेंदबाज रिचर्ड हैडली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। हैडली ने भी 80वें टेस्ट में अपने 400 टेस्ट विकेट पूरे किए थे। हालांकि सबसे कम टेस्ट में 400 विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है। उन्होंने 72 टेस्टों में 400 विकेट पूरे किए थे।

32 साल के डेल स्टेन शॉन पोलक के बाद इस मुकाम तक पहुंचने वाले दूसरे दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज हैं। उनका इरादा टेस्ट क्रिकेट में कम से कम पांच सौ विकेट हासिल करने का है।

स्टेन लंबे समय से दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज हैं। उनकी प्रभावी गेंदबाजी का अंदाज़ा इससे लगाया जा सकता है कि मीरपुर टेस्ट से पहले स्टेन ने जिन 79 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया है, उसमें तीन चौथाई टेस्ट मैचों यानी 61 टेस्ट में या तो दक्षिण अफ्रीकी टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही है या फिर मैच ड्रॉ रहा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेल स्टेन, क्रिकेट, टेस्ट मैच, चार सौ विकेट, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम, Dale Steyn, 400 Test Wicket, South Africa Cricket Team, Fast Bowler, तेज गेंदबाज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com