विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2015

उत्तर प्रदेश : सड़क हादसे में तीन स्कूली बच्चों की मौत, वैन में सवार अन्य बच्चे घायल

उत्तर प्रदेश : सड़क हादसे में तीन स्कूली बच्चों की मौत, वैन में सवार अन्य बच्चे घायल
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में तीन स्कूली छात्रों की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस के मुताबिक एक स्कूल वैन बच्चों को लेकर गुजर रही थी तब एक ट्रक ने उसे इतनी तेज़ टक्कर मारी कि तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में बस में सवार आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगा दी और आसपास की पांच दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद लोगों को किसी तरह शांत करवाया गया और घायलों को अस्पताल भेजा गया। फिलहाल हालात काबू में हैं लेकिन इलाके में तनाव बना हुआ है। बांदा के एडीएम डी.एस. पांडेय ने कहा है कि गांव वालों ने रोड ब्रेकर की मांग को लेकर हंगामा किया है। मृत बच्चों के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलवाई जाएगी, वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बांदा, स्कूली छात्रों की मौत, स्कूली वैन, Banda, School Kids, School Van Accident
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com