विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2019

पुलवामा हमला अभी क्यों हुआ? एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने यह बताया कारण

कहा- 2017 में कहा था कि चुनाव नजदीक आएगा तो ये लोग दंगा कराएंगे, युद्ध जैसी परिस्थिति पैदा करेंगे, क्या हुआ पुलवामा में?

पुलवामा हमला अभी क्यों हुआ?  एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने यह बताया कारण
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने पुलवामा हमले को लेकर सवाल उठाए हैं.
मुंबई:

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने कहा कि '27 दिसम्बर को अजीत डोभाल और पाकिस्तान के काउंटर पार्ट बैंकॉक में मिले थे. मैंने 2017 की सभा में कहा था कि चुनाव नजदीक आएगा तो ये लोग दंगा कराएंगे. युद्ध जैसी परिस्थिति पैदा करेंगे. क्या हुआ पुलवामा में? पुलवामा आतंकी हमला अभी क्यों हुआ?'

राज ठाकरे ने एक अखबार में प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की अलग-अलग छपीं तस्वीरें दिखाते हुए कहा कि क्या इनके चेहरे पर दुख दिख रहा है?

राज ठाकरे ने अजीत डोभाल पर पहले दिए गए अपने वक्तव्य पर सफाई देते हुए कहा कि 'मैंने क्या कहा था? मैंने कहा था कि उनकी जांच करें तो बहुत जानकारियां निकलेंगी. अजीत डोभाल कौन है? राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं. '

राज ठाकरे का निशाना: राजनीतिक शिकार बने CRPF जवान, अजीत डोभाल से पूछताछ हो तो हमले का सच सामने आ जाएगा

एमएनएस ((MNS)) के प्रमुख ठाकरे ने कहा कि 'कैरबीएन न्यूज़ पोर्टल पर डोभाल के बेटे ने 1000 करोड़ का दावा किया है. उसमें क्या छपा था कि अजीत डोभाल के बेटे की कंपनी का एक पार्टनर सऊदी अरब का है, दूसरा पाकिस्तान का है. दूसरे किसी का पार्टनर पाकिस्तानी होता तो ये बीजेपी वाले उसे देशद्रोही करार देते.'

VIDEO : एमएनएस और शिवसेना के बीच पोस्टर वॉर

राज ठाकरे ने अपनी पार्टी एमएनएस (MNS) के 13वें स्थापना दिवस पर शनिवार को संबोधित किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: