विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2017

महाराष्ट्र : अमित शाह ने कहा, कोई मध्यावधि चुनाव थोपेगा तो क्या हम भाग जाएंगे?

महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव की हवा बनानेवाली बीजेपी ने अपनी पार्टी का रुख नरम नहीं किया है.

मुंबई: महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव की हवा बनानेवाली बीजेपी ने अपनी पार्टी का रुख नरम नहीं किया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने खुद इस बात के संकेत दिए. मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह ने कहा कि अगर मध्यावधि चुनाव होते हैं, तो क्या हम भाग जाएं मैदान सें? लड़ना पड़ेगा न. लड़ेंगे और जीतेंगे. हालांकि शाह ने यह भी कहा कि राज्य की देवेंद्र फडणवीस सरकार 5 साल पूरे करेगी.

महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार मराठा आरक्षण और किसान हड़ताल का हाल ही में सामना कर चुकी है. अमित शाह का मानना है कि चुनाव के लिहाज से इन मसलों को हल कर लिया गया है. उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र की सरकार ने सफलतापूर्वक आंदोलन से उत्पन्न स्थिति पर काम किया है. वैसे 'गड्ढा' इतना बड़ा है कि उसे भरने में समय लगेगा.

अमित शाह ने कुछ अन्य महत्वपूर्ण सवालों के जवाब इस प्रकार दिए?

सवाल क्या आप गुजरात विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे?
अमित शाह - मेरा गुजरात में चुनाव लड़ने का कोई औचित्य नहीं है.

सवाल : ममता बनर्जी दार्जीलिंग के हालात को साजिश बता रही हैं?
अमित शाह - ममता को तो सेना में भी साजिश दिखाई देती है. विमान लेट उतरता है, तो भी वे साजिश मानती हैं.

सवाल : क्या कर्जमाफी किसानों की समस्याओं का आखिरी हल है?
अमित शाह - किसानों की समस्याओं को खत्म करने का हल कृषि विकास में ही है.

सवाल : क्या आपने महाराष्ट्र बीजेपी को आगामी चुनाव में 200 सीटें जीतने का लक्ष्य दिया है?
अमित शाह - अभी हमने अपनी ताक़त बढ़ाने का फैसला किया है. हर सीट पर बीजेपी अपनी ताकत बढ़ाएगी.

सवाल : क्या भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होने चाहिए?
अमित शाह - विदेशी भूमि पर तो मैच होंगे ही. आप क्या उम्मीद करते हैं कि हम कहीं भी न खेलें? फिलहाल न तो भारत, पाकिस्तान जा कर खेलता है, न पाकिस्तान यहां आता है.

सवाल : कश्मीर में इतनी अशांति क्यों है?
अमित शाह - आनेवाले 5-6 महीने में हालात सामान्य हो जाएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com