नई दिल्ली स्टेशन पर चंडीगढ़-कोचुवेली एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में लगी आग

दमकल कर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग को काबू में किया, हादसे में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा

नई दिल्ली स्टेशन पर चंडीगढ़-कोचुवेली एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में लगी आग

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर चंडीगढ़-कोचुवेली एक्सप्रेस ट्रेन के पीछे के जनरेटर इंजन में आग लग गई.

नई दिल्ली:

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आज दोपहर में चंडीगढ़-कोचुवेली एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई. आग ट्रेन के पीछे वाली पॉवर कार में लगी जिसमें जनरेटर होता है. घटना जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.   

प्राप्त जानकारी के अनुसार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को दोपहर में प्लेटफार्म नंबर आठ पर रवाना हो रही चंडीगढ़-कोचुवेली एक्सप्रेस (12218) के पीछे वाले इंजन (जनरेटर कार) में अचानक आग लग गई. यह हादसा दोपहर में करीब 1:40 बजे हुआ. इंजन में आग लगते ही उससे लपटें उठने लगीं और धुंआ फैलने लगा. इससे स्टेशन पर मौजूद लोगों में घबराहट फैल गई.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रेलवे के सूत्रों के अनुसार आग लगते ही सूचना देने पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए. दमकल की 12 गाड़ियों की मदद से आग को काबू में कर लिया गया. इस दुर्घटना में किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.