विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2019

नोएडा में चेन लूटकर भागे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, एक गिरफ्तार

नोएडा के सेक्टर 117 क्षेत्र में एक महिला से पल्सर बाइक सवार दो अभियुक्तों ने चेन लूट ली, पुलिस के दल ने पीछा किया, मुठभेड़ में घायल आरोपी गिरफ्तार

नोएडा में चेन लूटकर भागे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, एक गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

नोएडा में दोपहर में करीब एक बजे थाना सेक्टर 49 के सेक्टर 117 क्षेत्र में एक महिला से पल्सर बाइक सवार दो अभियुक्तों ने चेन लूट ली. इसके तत्काल बाद सेक्टर 49 की पुलिस टीम उनके पीछे दौड़ी. मुठभेड़ के बाद एक झपटमार को पकड़ लिया गया.

पकड़े गए अभियुक्त का नाम प्रदीप है जो कि झिंझाना, शामली का बावरिया है. वह मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया है. घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हो गई है. यह बाइक पांच सितंबर को दिल्ली के बुराड़ी थाने से चुराई गई थी.

इस बाइक से विगत कुछ दिनों में नोएडा में और भी चेन स्नेचिंग की वारदातें की गई हैं. अपराधियों का पीछा करने वाली पुलिस का टीम को 25,000 रुपये का पुरुस्कार दिया जा रहा है.

मां-बेटी ने चेन छीन कर भाग रहे बदमाश को बाइक सहित नीचे गिराया, फिर जमकर की पिटाई...देखें Video

VIDEO : महिला से चेन लूटने की कोशिश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: