बाहरी उत्तरी दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान जनता भले ही घरों में बंद हो लेकिन एक आशिक ने एकतरफा प्यार में महिला के घर के आगे खुद को गोली मार ली. गोली मारने के बाद विक्की नाम का यह युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
विक्की नाम का यह युवक कोटला मुबारकपुर से कई किलोमीटर दूर नरेला एरिया में स्वर्ण जयंती विहार के अंदर आया और महिला से बात करनी चाही. मना करने पर महिला के घर के सामने खड़े होकर खुद को गोली मार ली.
यह शख्स एक शादीशुदा महिला से एकतरफा प्यार करता है. महिला का पति जेल गया हुआ है. इसी बीच एकतरफा प्यार में उसने इस घटना को अंजाम दिया. फिलहाल दिल्ली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. इस युवक को कंधे पर एक गोली लगी है. वह खतरे से बाहर है. उसका इलाज जारी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं