दिल्ली के कई इलाकों में शराब की दुकानों पर शनिवार को शराब के शौकीनों की लंबी कतारें देखी गईं. इसके पीछे कारण यह था कि कुछ आउटलेट्स पर शराब के विभिन्न ब्रांडों पर छूट की पेशकश की गई है. जहांगीरपुरी, शाहदरा और मयूर विहार सहित शहर के कुछ हिस्सों में शराब की दुकानों पर कुछ आईएमएफएल ब्रांडों पर 35 प्रतिशत तक की छूट की पेशकश की जा रही है.
पूर्वी दिल्ली में शराब की दुकान के एक कर्मचारी ने कहा कि शराब की दुकानों को मार्च के अंत तक अपना स्टॉक खत्म करना होगा क्योंकि नए वित्तीय वर्ष में लाइसेंस का नवीनीकरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि, "कुछ ऐसे ब्रांड भी हैं जिनकी बिक्री नहीं हुई है. खुदरा विक्रेता इन पर छूट और विशेष ऑफ़र दे रहे हैं, जैसे 'एक खरीदें, एक मुफ्त पाएं.' इस तरीके से स्टॉक खत्म करने की कोशिश हो रही है."
आबकारी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शराब की दुकानों में लंबी कतारों के पीछे शादी का मौसम, सप्ताहांत और सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों का पालन करने जैसे भी कई अन्य कारण थे.
शराब कारोबार के एक जानकार ने बताया कि रेट में कटौती के कारण लोगों ने बड़ी मात्रा में खरीदारी की. उन्होंने कहा, "हरियाणा और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती शहरों के करीब स्थित दुकानों में अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए खुदरा विक्रेताओं के बीच प्रतिस्पर्धा के कारण भीड़ अधिक थी."
दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति पिछले साल नवंबर में लागू हुई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं