Coronavirus: दिल्ली एलएनजेपी हॉस्पिटल में कोरोना के मरीज को भर्ती के करने के दौरान अस्पताल के स्टाफ और कैट्स एम्बुलेंस की महिला कर्मचारी के बीच झगड़ा हो गया. इससे कैट्स की महिला कर्मचारी को चोटें आईं. एम्बुलेंस में आरएमएल अस्पताल से एलएनजेपी हॉस्पिटल मरीज को लाया गया था.
दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में कैट्स एम्बुलेंस की महिला कर्मचारी और अस्पताल के स्टाफ के बीच मारपीट हो गई. कैट्स एम्बुलेंस की एक महिला कर्मचारी का आरोप है कि वह आरएमएल अस्पताल से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज़ को लेकर पहुंची थी. जब उसने अस्पताल के स्टाफ को बताया कि मरीज़ को भर्ती होना है तो अस्पताल के स्टाफ में उससे बदसूलकी करते हुए उसके साथ मारपीट की.
उसका कहना है कि उसका मोबाइल छीन लिया और मारपीट में उसके कपड़े फट गए. झगड़े के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं