Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना वायरस मरीजों का मंगलवार को समाप्त 24 घंटों में अब तक का सबसे कम पॉजिटिव रेट केवल 1.14% रहा. लगातार दूसरे दिन 1000 से कम मामले सामने आए. 939 नए मामले सामने आए. इन 24 घंटों में 25 मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 9000 के नीचे पहुंच गई है. दिल्ली में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 96.91% (अब तक का सबसे ज़्यादा) है. एक्टिव मरीज़ 1.41% (अब तक सबसे कम) हैं. डेथ रेट 1.67% और पॉजिटिविटी रेट 1.14% (अब तक सबसे कम) है.
दिल्ली में मंगलवार को समाप्त 24 घंटों में नए मामले 939 आए. अब तक कुल मामले 6,18,747 हो गए हैं. इन 24 घंटों में 1434 मरीज स्वस्थ हो गए. अब तक कुल 5,99,683 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. इन 24 घंटों में 25 लोगों की मौत हुई और इसके साथ अब तक हुईं कुल मौतों का आंकड़ा 10,329 हो गया.
दिल्ली में अब एक्टिव मामले 8735 हैं. उक्त 24 घंटों में 82,386 टेस्ट हुए. अब तक हुए कुल 79,45,193 टेस्ट हो चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं