विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2020

दिल्ली में पहली बार कोरोना का पॉजिटिविटी रेट एक प्रतिशत से नीचे आया

Delhi Coronavirus Cases: लगातार तीसरे दिन 1000 से कम नए मामले आए, कोरोना को मात देने वालों की संख्या छह लाख के पार हो गई

दिल्ली में पहली बार कोरोना का पॉजिटिविटी रेट एक प्रतिशत से नीचे आया
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले घट रहे हैं. दिल्ली में पहली बार पॉजिटिविटी रेट 1% से नीचे, सिर्फ़ 0.99% रहा. लगातार तीसरे दिन 1000 से कम नए मामले आए. बुधवार को समाप्त 24 घंटों में 871 नए मामले सामने आए. इन 24 घंटों में 18 मरीजों की मौत हो गई जो कि चार सितंबर के बाद सबसे कम (चार सितंबर को 13 मौत हुई थी) है. दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों की संख्या छह लाख के पार हो गई है. 

दिल्ली में पहली बार कोरोना का रिकवरी रेट 97% के पार हो गया है. रिकवरी रेट 97.03% (अब तक सबसे ज़्यादा) है. एक्टिव मरीज़ 1.29% (अब तक सबसे कम) हैं. डेथ रेट 1.67% है और पॉजिटिविटी रेट 0.99% (अब तक सबसे कम) है.

दिल्ली में बुधवार को समाप्त 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 871 नए केस सामने आए. अब तक कुल 6,19,618 मामले सामने आ चुके हैं. इन 24 घंटों में 1585 मरीज स्वस्थ हो गए. अब तक कुल 6,01,268 मरीज ठीक हो चुके हैं. 

उक्त 24 घंटों में 18 मरीजों की मौत हो गई. अब तक हुई कुल 10,347 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में अब एक्टिव मामले 8003 हैं. इन 24 घंटों में 87,861 टेस्ट हुए. अब तक कुल 80,33,054 टेस्ट हुए हैं.

कोरोना के नए स्ट्रेन का पता लगाने के लिए इन 6 लैब्स में जांच की जाएगी

1. Institute of Genomics, Delhi

2.Centre for Cellular and Molecular Biology, Hyderabad

3. Institute of Life Sciences, Bhubaneswar

4.NCBS, Bangalore

5.DBT- Kalyani, W.Bengal

6. NIV, Pune.

केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि राज्य सरकारें ब्रिटेन से लौटे मरीज़ जो पॉजिटिव पाए गए हैं उनके सैंपल इन लैब्स में भेजें ताकि यह पता लगाया जा सके कि पॉजिटिव मरीज़ कोरोना के नए स्ट्रेन संक्रमित हुए हैं या नहीं. साथ ही केंद्र सरकार जल्द ही दूसरे राज्यों में इस तरह की लैब्स की संख्या बढ़ाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com