
Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की दर लगातार दूसरे दिन मंगलवार को चार फीसदी से कम 3.73 फीसदी रही. दिल्ली में मंगलवार को समाप्त 24 घंटे में 57 मरीजों की मौत हुई. चार नवंबर के बाद से किसी भी एक दिन में यह सबसे कम मौतें हैं. दिल्ली में कोरोना से मौतों का कुल आंकड़ा 9763 हो गया है. लगातार तीसरे दिन रिकवरी दर 94 फीसदी से ज्यादा रहा. दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 14 अक्टूबर के बाद सबसे कम है और होम आइसोलेशन का आंकड़ा 16 अक्टूबर के बाद से सबसे नीचे है.
दिल्ली में मंगलवार को समाप्त 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 3188 केस सामने आए. इसके साथ कुल आंकड़ा 5,97,112 हो गया. इन 24 घंटों में 3307 मरीज ठीक हुए. स्वस्थ हुए लोगों का कुल आंकड़ा 5,65,039 हो गया. इन 24 घंटों में 75,409 टेस्ट हुए. टेस्ट का कुल आंकड़ा 68,69,328 (24 घंटों में 31,098 RTPCR टेस्ट और 44,311 एंटीजन टेस्ट) हो गया.
दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 22,310 है. संक्रमण दर 4.23 फीसदी है और रिकवरी दर 94.62 फीसदी (अब तक की सबसे बड़ी दर) है. सक्रिय मरीज़ों की दर 3.73 फीसदी और कोरोना डेथ रेट- 1.64 फीसदी है. दिल्ली में होम आइसोलेशन में 12,909 मरीज हैं. कन्टेनमेंट जोनों की संख्या 6357 है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं