
Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण का सोमवार को समाप्त 24 घंटों में अब तक का सबसे कम पॉजिटिविटी रेट 1.29% है. इन 24 घंटों में 803 नए मामले सामने आए जो कि 17 अगस्त के बाद सबसे कम (17 अगस्त को 787 मामले थे) है. एक्टिव मामले 10,000 से नीचे आ गए हैं जो कि चार अगस्त के बाद सबसे कम हैं.
दिल्ली में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 96.83% (अब तक सबसे ज़्यादा) है. एक्टिव मरीज़ 1.49% (अब तक के सबसे कम) हैं. डेथ रेट 1.67% और पॉजिटिविटी रेट 1.29% (अब तक सबसे कम) है. सोमवार को समाप्त 24 घंटे में कोरोना के 803 नए मामले सामने आए. अब तक कुल मामले 6,17,808 हो चुके हैं.
दिल्ली में सोमवार को समाप्त 24 घंटों में 1669 मरीज ठीक हुए. अब तक कुल 5,98,249 मरीज ठीक हो चुके हैं. इन 24 घंटों में 27 मरीजों की मौत हो गई. अब तक हुई कुल 10,304 लोगों की मौत हो चुकी है. अब एक्टिव मामले 9255 हैं. इन 24 घंटों में 62,440 टेस्ट हुए. अब तक हुए कुल 78,62,807 टेस्ट हो चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं