विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2021

दिल्ली : Remdesivir इंजेक्शन के अलावा कोरोना की अन्य दवाओं की भी किल्लत

कोरोना संक्रमित मरीजों के परिवार के लोग Fabiflu और Ivermectin जैसी दवाओं के लिए दर-दर भटक रहे

दिल्ली : Remdesivir इंजेक्शन के अलावा कोरोना की अन्य दवाओं की भी किल्लत
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus: देश में रोजाना कोरोना वायरस के दो लाख से ज़्यादा मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में Remdesivir इंजेक्शन की तो भारी कमी है ही साथ ही साथ कोरोना के इलाज के लिए ज़रूरी दूसरी दवाइयां भी नहीं मिल रही हैं. लोग Fabiflu और Ivermectin जैसी दवाओं के लिए दर-दर भटक रहे हैं.

70 साल के चमन गुप्ता दिल्ली के एम्स के पास एक के बाद एक कई मेडिकल स्टोर पर जाकर Fabiflu दवाई ढूंढ रहे हैं पर उनके हाथ निराशा ही लग रही है. चमन गुप्ता के दामाद को कोरोना हुआ है और वे दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं जहां डॉक्टरों ने उनसे Fabiflu नाम की दवाई लाने को कहा है. उन्होंने दिन भर में लगभग 100 से ज़्यादा मेडिकल स्टोर ढूढे पर उन्हें Fabiflu नहीं मिली. चमन गुप्ता ने कहा कि ''मेरे दामाद 30 साल के हैं. साहिबाबाद, नोएडा, हर जगह ढूंढ चुका हूं पर यह दवा नहीं मिल रही. डॉ हर्षवर्धन कहते हैं कि दवा की कमी नहीं है, पर हमें नहीं मिल रही.''

दरअसल देश में रेमडेसिविर तो पहले ही नहीं मिल रहा था और अब Anti viral fabiflu भी मेडिकल दुकानों से गायब हो चुका है. हमने भी दिल्ली के कई मेडिकल स्टोर जाकर पता किया. एक मेडिकल स्टेर पर गौतम ने कहा कि ''पिछले 15 दिनों से fabiflu नहीं आ रहा, रोज़ 100 से ज़्यादा लोग पूछकर वापस जाते हैं.'' 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कह रहे हैं कि रेमडेसिविर के अलावा भी कई दवाईयों की कमी हो रही है. केजरीवाल ने कहा कि ''Tocilizumab की किल्लत हो रही है, उसकी सप्लाई उपलब्ध कराई जाए. केंद्र सरकार ने पहले भी मदद की थी, इस बार भी करेंगे.''

सच्चाई यही है कि दिल्ली और यूपी जैसे राज्यों में रेमडेसिविर के अलावा fabiflu जैसे दवाईयों के लिए भी लोग दर दर भटक रहे हैं. मरीज़ों के परिवार वाले परेशान हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
''विकलांगता पिछले जन्मों के...'': आध्यात्मिक वक्ता के बयान पर उपजा विवाद, हिरासत में लिए गए
दिल्ली : Remdesivir इंजेक्शन के अलावा कोरोना की अन्य दवाओं की भी किल्लत
बढ़ते बुजुर्ग, घटता प्यार : देश में वरिष्ठ नागरिकों की आबादी 2050 तक हो जाएगी दोगुनी
Next Article
बढ़ते बुजुर्ग, घटता प्यार : देश में वरिष्ठ नागरिकों की आबादी 2050 तक हो जाएगी दोगुनी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com