दिल्ली का लोकनायक हॉस्पिटल.
नई दिल्ली:
Coronavirus: दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में शवों को लेकर न्यूज़ पेपर में प्रकाशित रिपोर्ट पर दिल्ली हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार और तीनों नगर निगमों को नोटिस जारी किया है. लोकनायक अस्पताल में कोविड-19 मॉर्चरी में 108 शव रखे हुए हैं.
दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार और तीनों नगर निगमों के वकीलों को शुक्रवार को अदालत में पेश होने को कहा है. शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट मामले की सुनवाई करेगा.
दअरसल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लोकनायक अस्पताल में कोविड-19 मॉर्चरी में 108 शव रखे हुए हैं. सभी 80 रैक भरे हुए हैं और 28 शव जमीन पर एक के ऊपर एक पड़े हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं