विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2016

शिविर में खाना खाने के बाद एक एनसीसी कैडेट की मौत, 11 कैडेट बीमार पड़े

शिविर में खाना खाने के बाद एक एनसीसी कैडेट की मौत, 11 कैडेट बीमार पड़े
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कैडेट कामना को पेट में दर्द हुआ और बाद में मौत हो गई
अन्‍य 11कैडेटों ने पेट दर्द, सिर दर्द और बुखार की शिकायत की
इनको अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है
शिमला: हिमाचल प्रदेश के रेवालसर के एक शिविर में कथित तौर पर खाना खाने के बाद 15 वर्षीय एक एनसीसी कैडेट की मौत हो गई जबकि 11 अन्य बीमार पड़ गए। घटनास्थल मंडी से करीब 25 किलोमीटर दूर है।

पुलिस ने रविवार को बताया कि कामना देवी को शनिवार शाम पेट में दर्द की शिकायत के बाद मंडी के जोनल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने कहा कि जिन 11 छात्रों ने पेट दर्द, सिर दर्द और बुखार की शिकायत की थी उन्हें रत्ती के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है और उनमें से कुछ को बाद में मंडी के जोनल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। सहायक पुलिस अधीक्षक कुलभूषण वर्मा ने कहा कि तहकीकात जारी है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एनसीसी कैडेट, हिमाचल प्रदेश, रेवालसर एनसीसी शिविर, NCC Cadet, Himachal Pradesh, Revalsar NCC Camp