विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2017

दिवंगत जयललिता के आवास को स्मारक बनाने का काम शुरू

इसी परिसर में उन्होंने तीन दशक गुजारे थे. जयललिता के इस आलीशान आवास का नाम ‘वेदा निलयम’ है.

दिवंगत जयललिता के आवास को स्मारक बनाने का काम शुरू
दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता (फाइल फोटो)
  • इस आलीशान आवास का नाम ‘वेदा निलयम’ है
  • जयललिता और उनकी मां ने 1967 में इसे खरीदा था
  • सीएम पलानीस्वामी ने अगस्त में इसे स्मारक बनाने की घोषणा की थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चेन्नई: तमिलनाडु सरकार ने दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के पोएस गार्डन स्थित आवास को स्मारक में तब्दील करने का काम शनिवार को आधिकारिक रूप से प्रारंभ कर दिया. इसी परिसर में उन्होंने तीन दशक गुजारे थे. जयललिता के इस आलीशान आवास का नाम ‘वेदा निलयम’ है. वेदा उनकी मां का नाम था जिन्हें तमिल फिल्म जगत में संध्या के नाम से जाना जाता था. जयललिता और उनकी मां ने 1967 में इसे खरीदा था. विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने आवास का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने अगस्त में कहा था कि अम्मा के आवास को स्मारक में तब्दील किया जाएगा. इसके बाद से ही आवास कड़े सुरक्षा घेरे में था.

यह भी पढ़ें : तमिलनाडु का कोई भी मंत्री अस्पताल में जयललिता से नहीं मिला : पनीरसेल्वम

चेन्नई के जिलाधिकारी वी अनुबूसेल्वन ने संवाददाताओं को बताया, ‘शनिवार को हमने पहले चरण में दिवंगत मुख्यमंत्री के घर का निरीक्षण किया, जिसमें संपत्ति को अपने अधिकार में लेने की औपचारिकताएं भी शामिल हैं.’ उन्होंने बताया कि इस निरीक्षण में राजस्व, सर्वे, लोक कल्याण, आयकर विभाग और पुलिस भी शामिल थी.

VIDEO :  जयललिता के ड्राइवर की सड़क हादसे में मौत


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com