चंडीगढ़:
लोकप्रिय बॉलीवुड गायक अरिजीत सिंह के कार्यक्रम के लिए शनिवार को सबसे आगे की सीटें चंडीगढ़ प्रसाशन के टॉप अफसरों के किए रिजर्व रहीं। इनमें गृह सचिव अनुराग अग्रवाल भी शामिल थे, जिन्हें बार और डिस्को के लिए नई पॉलिसी को लेकर उठे विवाद पर बुधवार को सफाई देनी पड़ी। नई पॉलिसी के तहत अफसरों की टीम ऐसे किसी भी स्थान का निरीक्षण कर सकती है, लिहाजा उनके लिए दो सीटों का इंतजाम रखा गया।
पहली अप्रैल से लागू पॉलिसी ने अफसरों को ये अधिकार दिए हैं, जिससे वो ऐसे किसी भी कारोबार या कार्यक्रम को रोक सकते हैं, जहां सियासी द्वेष बढ़ने की आशंका हो या फिर देशद्रोह, अश्लीलता फैलाने या फिर कम कपड़ों में महिलाओं की तस्वीर अथवा विज्ञापन का इस्तेमाल किया गया हो।
सोशल मीडिया पर किरकिरी के बाद गृह सचिव ने प्रेस वार्ता में साफ किया कि नई पॉलिसी में किसी तरह के ड्रेस कोड की बात नहीं कही गई है। उन्होंने कहा कि प्रसाशान की मंशा मोरल पुलिसिंग की कतई नहीं है। उन्होंने बताया कि इस बारे में पॉलिसी पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश पर तैयार की गई है।
पहली अप्रैल से लागू पॉलिसी ने अफसरों को ये अधिकार दिए हैं, जिससे वो ऐसे किसी भी कारोबार या कार्यक्रम को रोक सकते हैं, जहां सियासी द्वेष बढ़ने की आशंका हो या फिर देशद्रोह, अश्लीलता फैलाने या फिर कम कपड़ों में महिलाओं की तस्वीर अथवा विज्ञापन का इस्तेमाल किया गया हो।
सोशल मीडिया पर किरकिरी के बाद गृह सचिव ने प्रेस वार्ता में साफ किया कि नई पॉलिसी में किसी तरह के ड्रेस कोड की बात नहीं कही गई है। उन्होंने कहा कि प्रसाशान की मंशा मोरल पुलिसिंग की कतई नहीं है। उन्होंने बताया कि इस बारे में पॉलिसी पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश पर तैयार की गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं