विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2016

अस्पताल के ICU में महिला के साथ 'बदसलूकी', CCTV में कैद हुई घटना

अस्पताल के ICU में महिला के साथ 'बदसलूकी', CCTV में कैद हुई घटना
सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद हुई है
बहादुरगढ़: हरियाणा के बहादुरगढ़ के निजी अस्पताल के आईसीयू में एक महिला के साथ बदसलूकी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ख़ास बात यह है कि अस्पताल में लगे सीसीटीवी में आरोपी की तस्वीर क़ैद हो चुकी है। दरअसल यह महिला सिज़ेरियन डिलेवरी के बाद आईसीयू में भर्ती थी। इस मामले में महिला के परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला के परिजन ने जानकारी देते हुए कहा 'हमारी बहू को बच्ची हुई है और वह आईसीयू में भर्ती है। एक अनजान लड़का ICU में घुस आया और हमारी बहू के साथ उसने छेड़छाड़ की है।' परिजन का कहना है कि 'उस वक्त वहां कोई भी नहीं था। सारे मरीज़ सोए हुए थे, हमारी बहू चिल्लाई लेकिन कोई भी नहीं आया, न वहां कोई नर्स थी और न ही कोई डॉक्टर था।' 

----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
इस ख़बर से जुड़ा वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
 
सीसीटीवी फुटेज में कैद आरोपी 

अस्पताल के डॉक्टर मनीष शर्मा ने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और यह रात साढ़े तीन बजे की घटना है। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया है कि लड़का चार-पांच मिनट तक वहां रहा है और हम मामले की जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। उधर पुलिस ने यह शक जताया है कि यह अनजान लड़का इस परिवार का परिचित भी हो सकता है क्योंकि फुटेज को देखकर लग रहा है कि इस मरीज़ को ही ढूंढ रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बहादुरगढ़, आईसीयू में बदसलूकी, सीसीटीवी फुटेज, महिला के साथ बदसलूकी, Bahadurgarh, Molestation In Icu, CCTV Footage, Woman Patient Molested
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com