विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2017

रुझानों में 'आप' का हाल बेहाल, गोवा में नहीं खुला खाता तो पंजाब में तीसरे नंबर की पार्टी

रुझानों में 'आप' का हाल बेहाल, गोवा में नहीं खुला खाता तो पंजाब में तीसरे नंबर की पार्टी
आप नेता का कहना है कि पंजाब में हमें ऐसा लगा था कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार की उम्मीद थी. उन्हें अभी लगता है कि आगे बहुत कुछ बदल सकता है.
चंडीगढ़: पंजाब और गोवा में जीत का मंसूबा पाले बैठी आम आदमी पार्टी (आप) को शुरुआती रुझानों में झटका लगता दिख रहा है. गोवा में सत्ता में आने का दावा कर रही आप को सुबह साढ़े 10 बजे तक के रुझान में खाता भी नहीं खुला है. कांग्रेस 11 और बीजेपी 8 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं एग्जिट पोल में सत्ता की दावेदार बताई जा रही आप पंजाब में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. इन रुझानों पर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष ने कहा है कि पार्टी इन रुझानों से हैरत में हैं. उन्होंने कहा कि जनता को जो भी फैसला होगा वह उसे स्वीकार करेंगे, लेकिन अभी केवल चार राउंड की गिनती हुई है और 10-12 राउंड की गिनती बाकी है.

आप नेता का कहना है कि पंजाब में हमें ऐसा लगा था कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार की उम्मीद थी. उन्हें अभी लगता है कि आगे बहुत कुछ बदल सकता है.
congress in goa
Goa Chunav में 11 सीटों की बढ़त के साथ कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है.

मालूम हो कि गोवा की 40 सीटों पर मतदान हुआ था और यहां मुख्य तौर पर मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस, आप और एमजीपी गठबंधन के बीच है. शुरुआत से ही गोवा विधानसभा चुनाव में पहली बार उतरी आम आदमी पार्टी का रोल काफी अहम माना जा रहा था, लेकिन शुरुआती रुझानों में ऐसा नहीं दिख रहा है.
amarinder singh in punjab
Punjab Chunav में कैप्टन अमरिंदर सिंह एक बार फिर से कांग्रेस की वापसी कराते दिख रहे हैं.

पार्टीं ने दावा किया था कि गोवा में उसे 24 सीटें हासिल होंगी. पार्टी ने यह दावा किया कि राज्य में सत्ताधारी बीजेपी को महज आठ और मुख्य विपक्षी कांग्रेस को चार सीटें ही मिलेंगी. रुझानों में आप का खाता भी नहीं खुला है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, आप, गोवा चुनाव नतीजे 2017, पंजाब चुनाव 2017, आशुतोष, विधानसभा चुनाव 2017 परिणाम, विधानसभा चुनाव परिणाम, पंजाब विधानसभा चुनाव, Punjab Election Result 2017, Aam Aadmi Party, Goa Election Result 2017, Ashutosh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com