दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
अमृतसर:
अमृतसर की एक अदालत ने मानहानि के एक मामले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा दो अन्य को समन जारी करते हुए उनसे 29 जुलाई को पेश होने को कहा है।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गुरप्रताप सिंह ने पंजाब के राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया द्वारा दायर कराए गए एक मामले में केजरीवाल के अलावा पत्रकार से नेता बने आशीष खेतान और 'आप' के पंजाब प्रभारी संजय सिंह को समन जारी किया।
20 मई को मजीठिया ने एक अदालत में तीनों के खिलाफ मानहानि का एक मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि 'आप' निराधार आरोप लगाकर उनका और उनके परिवार की छवि खराब कर रही है। यह दूसरा मामला है जब उन्होंने 'आप' नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज कराए।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गुरप्रताप सिंह ने पंजाब के राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया द्वारा दायर कराए गए एक मामले में केजरीवाल के अलावा पत्रकार से नेता बने आशीष खेतान और 'आप' के पंजाब प्रभारी संजय सिंह को समन जारी किया।
20 मई को मजीठिया ने एक अदालत में तीनों के खिलाफ मानहानि का एक मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि 'आप' निराधार आरोप लगाकर उनका और उनके परिवार की छवि खराब कर रही है। यह दूसरा मामला है जब उन्होंने 'आप' नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज कराए।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अरविंद केजरीवाल, पंजाब, अमृतसर, मानहानि, बिक्रम सिंह मजीठिया, आम आदमी पार्टी, Arvind Kejriwal, Punjab, Amritsar, Defamation, Aam Aadmi Party, Bikram Singh Majithia, Punjab News