विज्ञापन

सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़का, Adani Group के शेयर सेबी की क्लीन चिट के बाद 12% तक उछले

Stock Market Updates: शुक्रवार सुबह ट्रेडिंग सेशन में अदाणी ग्रुप की कई कंपनियों के शेयर (Adani Group Stocks)रॉकेट की रफ्तार से भागे. जिसमें सबसे बड़ी बढ़त अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) में दिखी, जो 11.76% उछलकर ₹678.35 पर पहुंच गया.

सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़का,  Adani Group के शेयर सेबी की क्लीन चिट के बाद 12% तक उछले
Adani Group Shares: फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज सहित अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पावर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

Stock Market Today: आज यानी शुक्रवार सुबह भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई. हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स 213 अंक टूटकर 82,800 पर और निफ्टी 50 करीब 51 अंक फिसलकर 25,372 पर खुला. लेकिन इस फ्लैट ओपनिंग के बीच अदाणी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली.

रॉकेट की रफ्तार से भाग रहे Adani Group  के शेयर

हिंडनबर्ग रिपोर्ट से जुड़े आरोपों पर सेबी (SEBI) ने अदाणी ग्रुप को क्लीन चिट दे दी है. इस फैसले के बाद निवेशकों का भरोसा एक बार फिर लौटा और इसका सीधा असर शेयरों में देखने को मिला.  शेयरों में बंपर तेजी के चलते आज के शुरुआती कारोबार में अदाणी ग्रुप के टोटल मार्केट कैप में 42000 करोड़ की बढ़ोतरी दर्ज हुई

कौन से शेयर कितने चढ़े

शुक्रवार सुबह के ट्रेडिंग सेशन में 9 बजकर 16 मिनट पर अदाणी ग्रुप की कई कंपनियों के शेयर रॉकेट की रफ्तार से ट्रेड कर रहे थे. जिसमें सबसे बड़ी बढ़त अदाणी  टोटल गैस (Adani Total Gas) में दिखी, जो 11.76% उछलकर ₹678.35 पर पहुंच गया. इसके बाद अदाणी  पावर (Adani Power) 8.45% चढ़कर ₹684.70 पर और फ्लैगशिप कंपनी अदाणी  एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) 5.04% की तेजी के साथ ₹2,523 पर पहुंचा.

अदाणी  एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions) भी 5.02% चढ़कर ₹879.65 पर और NDTV (New Delhi Television) 4.99% बढ़कर ₹129.70 पर था. वहीं, अदाणी  ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) ₹1,023.90 पर पहुंचा, जिसमें 4.60% की बढ़त रही.

इसके अलावा, अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports & Special) ने भी 2.48% की बढ़त दर्ज की और यह शेयर ₹1,447.90 पर पहुंच गया.

आईटी शेयरों में दबाव... निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.41% लुढ़का

आईटी शेयरों में गिरावट से बाजार पर दबाव रहा है. शुरुआती कारोबार में निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. निफ्टी ऑटो, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी प्राइवेट बैंक और निफ्टी सर्विसेज लाल निशान में थे.दूसरी तरफ निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी फार्मा, निफ्टी मेटल और निफ्टी रियल्टी हरे निशान में थे.

सेंसेक्स पर लिस्टेड शेयरों में अदाणी पोर्ट्स, एलएंडटी, बीईएल, एनटीपीसी, मारुति सुजुकी, बजाज फिनसर्व और टेक महिंद्रा टॉप गेनर्स थे. टीसीएस, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, एमएंडएम, इन्फोसिस, इटरनल (जोमैटो), कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक टॉप लूजर्स थे.
 

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com