भारतीय शेयर बाजार आज 31 जुलाई को हरे निशान पर खुले हैं. बीएसई सेंसेक्स 200.50 अंक यानी 0.25% की बढ़त के साथ 81,655.90 पर खुला है, वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 29.40 अंक यानी 0.12% की बढ़त के साथ 24,886.70 के स्तर पर खुला है.
NSE में आज NTPC, टाटा मोटर्स, बीपीसीएल, मारुति सुजुकी और टाइटन कंपनी टॉप गेनर्स में शामिल रहे, जबकि टाटा कंज्यूमर, एक्सिस बैंक, कोल इंडिया, पावर ग्रिड कॉर्प और रिलायंस इंडस्ट्रीज नुकसान में कारोबार कर रहे हैं.
स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है.निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 169 अंक या 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,792 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 60 अंक या 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,146 पर है.
शेयर बाजार के ज्यादातर इंडेक्स में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. सेक्टोरल आधार पर बात करें तो फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, फिन सर्विस और मीडिया इंडेक्स हरे निशान में हैं. जबकि रियल्टी, एनर्जी और पीएसयू बैंक इंडेक्स लाल निशान में हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं