विज्ञापन

Stock Market Today: हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में गिरावट,सेंसेक्स 260 अंक टूटा, निफ्टी 25,700 से फिसला

Stock Market Updates 3 November 2025: शुरुआती कारोबार में सरकारी बैंकिंग शेयरों में तेजी देखी गई. निफ्टी पीएसयू बैंक करीब 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था.

Stock Market Today: हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में गिरावट,सेंसेक्स 260 अंक टूटा, निफ्टी 25,700 से फिसला
Stock Market on Monday November 3, 2025: ग्लोबल मार्केट में अनिश्चितता का असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है.
नई दिल्ली:

आज यानी 3 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. कमजोर ग्लोबल संकेतों और निवेशकों की सतर्कता के बीच सेंसेक्स और निफ्टी 50 (Sensex and Nifty 50) दोनों इंडेक्स लाल निशान में खुले.

सुबह 9:17 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 259.99 अंक यानी 0.31 फीसदी गिरकर 83,678.72 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 61.60 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 25,660.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

बैंकिंग शेयरों में तेजी, निफ्टी पीएसयू बैंक करीब 2% चढ़ा

शुरुआती कारोबार में सरकारी बैंकिंग शेयरों में तेजी देखी गई. निफ्टी पीएसयू बैंक करीब 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. इसके अलावा निफ्टी फार्मा, निफ्टी मेटल, निफ्टी रियल्टी, निफ्टी हेल्थकेयर और निफ्टी ऑयल एंड गैस भी हरे निशान में थे. हालांकि, निफ्टी आईटी, निफ्टी एफएमसीजी और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज लाल निशान में थे.

लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर हरे निशान में थे. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 114 अंक या 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,940 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 120 अंक या 0.66 प्रतिशत की मजबूती के साथ 18,501 पर था.

इन शेयरों ने गिरावट में भी कराया मुनाफा

सेंसेक्स पैक में एमएंडएम, एसबीआई, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल, भारती एयरटेल, सन फार्मा, टाटा स्टील और पावर ग्रिड हरे निशान में थे. मारुति सुजुकी, बीईएल, टाइटन, इटरनल (जोमैटो), बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, ट्रेंट, कोटक महिंद्र बैंक, टीसीएस, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक लूजर्स थे.

ग्लोबल मार्केट से मिले मिले-जुले संकेत

एशियाई बाजारों में सोमवार को मिला-जुला रुख देखने को मिला. दक्षिण कोरिया के शेयर बाजार में बढ़त रही, जबकि ऑस्ट्रेलिया के बाजार में मामूली गिरावट दर्ज की गई. जापान और अमेरिकी ट्रेजरी कैश मार्केट आज छुट्टी के कारण बंद रहे.
ग्लोबल मार्केट में इस अनिश्चित माहौल का असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है. निवेशक अब अमेरिका और चीन से आने वाले अगले आर्थिक संकेतों का इंतजार कर रहे हैं.

बीते हफ्ते कैसा रहा बाजार?

पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को लाल निशान में क्लोजिंग दी थी.

सेंसेक्स 465.75 अंक या 0.55 फीसदी गिरकर 83,938.71 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 155.75 अंक या 0.60 फीसदी गिरकर 25,722.10 पर बंद हुआ था.

हालांकि, टॉप 10 वैल्यूएबल कंपनियों में से चार कंपनियों के मार्केट कैप में कुल 95,447.38 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. यानी निवेशकों के लिए पिछले हफ्ते बाजार मिला-जुला रहा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com