विज्ञापन

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 200 अंक टूटा, निफ्टी 24,650 के नीचे, अदाणी ग्रुप के शेयर उछले

Stock Market Today 29 July 2025: बाजार में गिरावट के बावजूद अदाणी ग्रुप के शेयरों में मजबूती देखने को मिली. शुरुआती ट्रेड में अदाणी ग्रीन 1% से ज्यादा चढ़ा.

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 200 अंक टूटा, निफ्टी 24,650 के नीचे, अदाणी ग्रुप के शेयर उछले
Stock Market Updates 29 July 2025: बाजार में यह कमजोरी अमेरिका के साथ अंतरिम ट्रेड डील में देरी, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और कमजोर तिमाही नतीजों की वजह से देखी जा रही है.
नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को हल्की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की. सेंसेक्स शुरुआती ट्रेड में 200 अंक गिरकर 80,684 के करीब पहुंच गया, जबकि निफ्टी 52.80 अंक (0.21%)  नीचे फिसलकर 24,628 पर ट्रेड कर रहा है.

शुरुआती कारोबार में आईटी शेयरों की ओर से बाजार पर दबाव बनाया जा रहा था, जिसके कारण निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ लाल निशान में था.वहीं, ऑटो, फार्मा, मेटल, रियल्टी, एनर्जी, प्राइवेट बैंक और इन्फ्रा बाजार को सपोर्ट दे रहे थे.

गिरते बाजार में चमके अदाणी ग्रुप के शेयर

हालांकि बाजार में गिरावट के बावजूद अदाणी ग्रुप के शेयरों में मजबूती देखने को मिली. शुरुआती ट्रेड में अदाणी ग्रीन 1% से ज्यादा चढ़ा, वहीं अदाणी पोर्ट्स, अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी टोटल गैस के शेयरों में भी तेजी दर्ज हुई.

सेंसेक्स के टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स पर लिस्टेड शेयरों में ट्रेंट, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, अदाणी पोर्ट्स, आईटीसी, एमएंडएम, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, एसबीआई और एचसीएल टेक टॉप गेनर्स थे. इटरनल (जोमैटो), बीईएल, टीसीएस, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, टाइटन, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड और एचडीएफसी बैंक टॉप लूजर्स थे.

लगातार तीसरे दिन गिरावट, 2% से ज्यादा टूटे इंडेक्स

पिछले तीन कारोबारी सत्रों में निफ्टी और सेंसेक्स दोनों इंडेक्स 2% से ज्यादा गिर चुके हैं. इससे पहले सोमवार को भी बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली थी.सेंसेक्स 572 अंक गिरकर 80,891 पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 156 अंक लुढ़ककर 24,680 पर आ गया था.

बाजार में यह कमजोरी अमेरिका के साथ अंतरिम ट्रेड डील में देरी, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और कमजोर तिमाही नतीजों की वजह से देखी जा रही है.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com