विज्ञापन

Stock Market Today: बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा, निफ्टी 22,600 के ऊपर

Stock Market Today 20 August 2024: सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं.

Stock Market Today: बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा, निफ्टी 22,600 के ऊपर
नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार आज यानी 20अगस्त को मजबूती के रुख के साथ खुले हैं. प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स 297.86 अंक यानी 0.37% की बढ़त के साथ 80,722.54 के स्तर पर खुला है. वहीं, निफ्टी 50 भी 76.25 अंक यानी 0.31% की बढ़त के साथ 24,648.90 के स्तर पर खुलकर ट्रेड कर रहा है.

बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 338.21 अंक चढ़कर 80,762.89 अंक पर रहा. एनएसई निफ्टी 87.65 अंक की बढ़त के साथ 24,660.30 अंक पर पहुंच गया।.

सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, इंफोसिस और बजाज फिनसर्व के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे. जबकि भारती एयरटेल, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा मोटर्स के शेयर में गिरावट आई.

बीते दिन सेंसेक्स 12 अंक या 0.02 प्रतिशत गिरकर 80,424 और निफ्टी 31 अंक या 0.13 प्रतिशत बढ़कर 24,572 पर बंद हुआ था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. सोमवार को विदेशी निवेशकों ने 2,667.45 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
रक्षाबंधन के त्‍योहार पर बाजारों में रिकॉर्ड बिक्री, अकेले 12 हजार करोड़ की राखियां बिकने का अनुमान
Stock Market Today: बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा, निफ्टी 22,600 के ऊपर
Zomato में हुई 5,438 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील, 21 करोड़ शेयरों का हुआ सौदा
Next Article
Zomato में हुई 5,438 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील, 21 करोड़ शेयरों का हुआ सौदा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com