विज्ञापन

Stock Market Today: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 200 अंक लुढ़का, निफ्टी 24,800 से फिसला

Stock Market Updates: सुबह 9 बजकर 30 मिनट के करीब सेंसेक्स 219.84 (0.27%) की गिरावट के साथ 81,331.80 पर और निफ्टी  65.25 अंक (0.26%) टूटकर 24,760.95 पर ट्रेड कर रहा था.

Stock Market Today: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 200 अंक लुढ़का, निफ्टी 24,800 से फिसला
नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 28 मई को फ्लैट नोट पर कारोबार की शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 54.41 (0.067%) की मामूली बढ़त के साथ 81,606.05 पर और निफ्टी 30.35 अंक (0.12%) की तेजी के साथ 24,856.55 पर था. लेकिन थोड़ी ही देर में बाजार में बिकवाली हावी हो गई और संसेक्स-निफ्टी लाल निशान में चला गया.

सुबह 9 बजकर 30 मिनट के करीब सेंसेक्स 219.84 (0.27%) की गिरावट के साथ 81,331.80 पर और निफ्टी  65.25 अंक (0.26%) टूटकर 24,760.95 पर ट्रेड कर रहा था.

अदाणी ग्रुप के कई शेयरों में तेजी

हालांकि अदाणी ग्रुप के कई शेयर आज हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. शुरुआती कारोबार में अदाणी टोटल गैस, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी पोर्ट्स, अदाणी ग्रीन एनर्जी , अदाणी पावर के शेयरों में तेजी नजर आई.

एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर में बिकवाली

ग्लोबल मार्केट से मिले मिले-जुले संकेतों के बीच शुरुआती कारोबार में एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली.

बैंकिंग, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में बढ़त

निफ्टी बैंक 78.15 अंकों की बढ़त के साथ 55,430.95 पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 171.55 अंकों की तेजी आई और यह 57,326.05 पर पहुंच गया. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स भी 114.25 अंकों की तेजी के साथ 17,839.40 पर देखा गया.

सेंसेक्स के टॉप लूजर्स और गेनर्स

सेंसेक्स के स्टॉक्स में आईटीसी, टाइटन, नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एमएंडएम और सन फार्मा टॉप लूजर्स रहे. वहीं, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस और एनटीपीसी टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल रहे.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com