विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2024

Stock Market Today: शेयर बाजार हुआ क्रैश, सेंसेक्स में 700 अंकों की भारी गिरावट

अमेरिकी बाजार में गिरावट के बाद एशियाई बाजारों में भी कमजोरी देखी गई है, जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर पड़ा है.

Stock Market Today: शेयर बाजार हुआ क्रैश, सेंसेक्स में 700 अंकों की भारी गिरावट
Stock Market Updates: एफएमसीजी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:

ग्लोबल बाजारों में कमजोरी के चलते भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 2 अगस्त को भारी गिरावट देखने को मिल रही है. शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी आज लाल निशान पर खुले हैं. अमेरिकी बाजार में गिरावट के बाद एशियाई बाजारों में भी कमजोरी देखी गई है, जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर पड़ा है.शुक्रवार, 2 अगस्त को बीएसई सेंसेक्स 708.55 अंक यानी 0.87% गिरकर 81,158.99 के स्तर पर खुला है जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 221.90 अंक यानी 0.89% की गिरावट के साथ 24,789.00 के स्तर पर खुला है.

शुरुआती कारोबार में बाजार में व्यापक रूप से नकारात्मक रुख देखने को मिल रहा है. सुबह 9:45 बजे तक सेंसेक्स 776 अंक या 0.95 प्रतिशत गिरकर 81,092 और निफ्टी 256 अंक या 1.02 प्रतिशत गिरकर 24,754 अंक पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार में गिरावट का असर स्मॉलकैप और मिडकैप शेयर में अधिक देखने को मिल रही है.निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 800 अंक या 1.38 प्रतिशत गिरकर 57,681 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 271 अंक या 1.43 प्रतिशत 18,678 था. 

सेक्टर के हिसाब से देखें एफएमसीजी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, मीडिया, एनर्जी और इन्फ्रा इंडेक्स सभी में लाल निशान में कारोबार हो रहा है.

वहीं, बीएसई पर लिस्टेड शेयरों में एचयूएल, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी और नेस्ले और एशियन पेंट्स टॉप गेनर्स हैं. टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और एलएंडटी टॉप लूजर्स हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: