भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुख जारी है. आज यानी 24 अप्रैल को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ खुला. आज बीएसई सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 242.49 अंक चढ़कर 73,980.94 और एनएसई निफ्टी 63 अंक की बढ़त के साथ 22,431 अंक पर जा पहुंचा.
सेंसेक्स शेयरों में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स और एचडीएफसी बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे.दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन और आईसीआईसीआई बैंक नुकसान में रहने वाले शेयरों में शामिल हैं.
वहीं, बीते दिन बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली होने के बाद 89.83 अंक यानी 0.12 प्रतिशत बढ़कर 73,738.45 अंक पर बंद हुआ.इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी अपने शुरुआती लाभ को काफी हद तक गंवाने के बाद 31.60 अंक यानी 0.14 प्रतिशत बढ़कर 22,368 अंक पर बंद हुआ.
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने मंगलवार को शुद्ध रूप से 3,044.54 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं