विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2024

जेफरीज ने Adani Enterprises को दी 'BUY' रेटिंग, टारगेट प्राइस भी बढ़ाया, नए बिजनेस पर लगाया बड़ा दांव

Jefferies on Adani Enterprises: रिसर्च फर्म जेफरीज के मुताबिक, इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर सरकार के प्रोत्साहन से अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी को फायदा मिलने की उम्मीद है.

जेफरीज ने Adani Enterprises को दी 'BUY' रेटिंग, टारगेट प्राइस भी बढ़ाया, नए बिजनेस पर लगाया बड़ा दांव
Adani Enterprises shares: जेफरीज ने अदाणी एंटरप्राइजेज के लिए टारगेट प्राइस 3,800 रुपये तय किया है.
नई दिल्ली:

Jefferies on Adani Enterprises: रिसर्च फर्म जेफरीज ने अदाणी एंटरप्राइजेज पर 'BUY' रेटिंग और 20% ग्रोथ अनुमान के साथ कवरेज शुरू किया है. जेफरीज को उम्मीद है कि ग्रुप के डायवर्सिफाइड बिजनेस इंडस्ट्री के लीडर्स के तौर पर उभरेंगे. 13 फरवरी को जेफरीज ने एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें उसने कहा है कि अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज ने बीते एक दशक में कई इंडस्ट्री लीडिंग बिजनेस को विकसित किया है और कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के लिए भी जानी जाती है.

20% ग्रोथ के साथ टारगेट प्राइस 3,800 रुपये

जेफरीज ने अदाणी एंटरप्राइजेज के लिए टारगेट प्राइस 3,800 रुपये तय किया है, जो कि 20 ग्रोथ को दर्शाता है. सबसे बेहतर स्थिति में, जेफरीज ने कंपनी के लिए टारगेट प्राइस 5,000 रुपये तय किया है, जो कि मौजूदा भाव से 58% ज्यादा है. जेफरीज ने अपने नोट में कहा है कि अदाणी एंटरप्राइजेज का अगला रणनीतिक निवेश एयरपोर्ट ऑपरेशंस, ग्रीन हाइड्रोजन, रोड, डेटा सेंटर, कॉपर, एयरोस्पेस और डिफेंस, PVC और जल इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस्ड है.

इसके साथ ही जेफरीज ने उन सेक्टर्स के बारे में बताया है, जहां से अदाणी एंटरप्राइजेज को फायदा पहुंचेगा.

ग्रीन हाइड्रोजन सेक्टर

जेफरीज का कहना है कि अदाणी ग्रुप की कंपनी भारत के सबसे बड़े ग्रीन हाइड्रोजन इकोसिस्टम-अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड की स्थापना करके इस सेक्टर का फायदा उठाने की उम्मीद कर रही है. अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज पूरी सप्लाई चेन में करीब 50 बिलियन डॉलर के निवेश पर अगले दशक में 3MMT क्षमता स्थापित करके उभरते ग्रीन हाइड्रोजन के मौके का फायदा उठाने की योजना बना रही है. ग्रीन हाइड्रोजन इकोसिस्टम में लागत को कम करने के लिए पवन और सोलर मॉड्यूल जैसे रीन्युएबल एनर्जी उपकरण का निर्माण शामिल है.

एविएशन सेक्टर का फायदा

जेफरीज का कहना है कि अदाणी ग्रुप को एविएशन सेक्टर की ऊंची ग्रोथ से फायदा होगा. इस सेक्टर के लिए सरकार का सपोर्ट और एयरपोर्ट्स का निजीकरण अदाणी एयरपोर्ट्स के लिए नए मौके लेकर आएगा. अदाणी ग्रुप के पास भारत में 8 एयरपोर्ट्स का इंटीग्रेटेड नेटवर्क है, जो कि पूरे भारत में फैला हुआ है, जो पूरे देश का 23% एयर ट्रैफिक संभालता है.

डेटा सेंटर पर दांव

अदाणी एंटरप्राइजेज ने पूरे भारत में डेटा सेंटर खोलने और संचालित करने के लिए एजकॉनेक्स- EdgeConnex (अमेरिकी की एक बड़ी ग्लोबल डेटा सेंटर कंपनी) के साथ 50:50 की साझेदारी के जरिए 2021 में इस बिजनेस में कदम रखा. जेफरीज ने कहा कि कंपनी को भारतीय डेटा सेंटर इंडस्ट्रीज की मजबूत ग्रोथ का फायदा मिलेगा. अदाणी एंटरप्राइजेज ने शुरुआत में विशाखापट्टनम में एक डेटा सेंटर खोलने की योजना के साथ शुरुआत की और अन्य शहरों में जाने की योजना भी बनाई. कंपनी की योजना पूरे भारत में डेटा सेंटर बनाने की भी है, जिसकी शुरुआत चेन्नई, नोएडा, हैदराबाद, नवी मुंबई और विशाखापट्टनम समेत अन्य शहरों से होगी.

इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार का जोर

रिसर्च फर्म जेफरीज के मुताबिक, इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर सरकार के प्रोत्साहन से अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी को फायदा मिलने की उम्मीद है. कंपनी का मकसद, रोड और कंस्ट्रक्शन बिजनेस में टॉप तीन कंपनियों में शामिल होना है. FY23 तक चार रोड एसेट्स ऑपरेशनल हैं और बाकी दूसरी अलग अलग चरणों में हैं. जेफरीज ने अपने नोट में कहा है कि अदाणी एंटरप्राइजेज तीन मॉडल्स के तहत रोड एसेट्स का डेवलपमेंट और संचालन करती है.

कंपनी का इरादा रोड एसेट्स का व्यापक मिश्रण बनाए रखने का है, जिसका लक्ष्य 12,000 लेन किलोमीटर रोड एसेट्स का पोर्टफोलियो बनाना है.

डिजिटल सेक्टर में मौजूदगी

अदाणी एंटरप्राइजेज ने पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी अदाणी डिजिटल लैब्स को शुरू करने की घोषणा की है. जिसका मकसद कंज्यूमर बिजनेस को डिजिटल-फर्स्ट सेगमेंट में बदलना है.कंपनी कई अदाणी पोर्टफोलियो और पार्टनर सर्विसेज के जरिए 2030 तक सुपर-ऐप से 400 मिलियन यूजर्स से जुड़ने की उम्मीद करती है.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com