विज्ञापन

शेयर बाजार में शानदार रिकवरी, सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी, अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में उछाल

Stock Market Updates: अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में भी आज तेजी देखी जा रही है, जिससे बाजार को मजबूती मिल रही है. 

शेयर बाजार में शानदार रिकवरी, सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी, अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में उछाल
Adani Group Shares: फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज सहित अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पावर बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार ने आज, 13 फरवरी को सपाट शुरुआत की.प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 30.02 अंकों (0.039%) की बढ़त के साथ 76,201.10 पर, जबकि निफ्टी 10.50 अंकों (0.046%) की मामूली तेजी के साथ 23,055.75 पर ट्रेड कर रहा था.लेकिन शुरुआती कारोबार में रिकवरी देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.

सेंसेक्स और निफ्टी में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त दर्ज की गई. 10:03 बजे बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 448.30 अंक (0.59%) चढ़कर 76,619.38 अंक पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 140.30 अंक (0.61%) की बढ़त के साथ 23,185.55 अंक पर ट्रेड कर रहा.

सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त

सुबह 9:15 बजे सेंसेक्स 199.66 अंकों  (0.26%) की बढ़त के साथ 76,370.74 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 45.55 अंकों (0.20%) की तेजी के साथ 23,090.80 पर ट्रेड कर रहा था.

अदाणी ग्रुप के शेयरों में उछाल

अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में भी आज तेजी देखी जा रही है, जिससे बाजार को मजबूती मिल रही है. सुबह 9 बजकर 18 मिनट के आंकड़ों के मुताबिक, अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 3.05% की बढ़त के साथ 944.85 रुपये पर,अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 2.36% की बढ़त के साथ 774.65 रुपये पर,अदाणी टोटल गैस का शेयर 1.72% की बढ़त के साथ 606 रुपये पर,अदाणी पोर्ट्स का शेयर 1.19% की बढ़त के साथ 1,142.35 रुपये पर पहुंच गया है. इसके अलावा अदाणी एंटरप्राइजेज 0.58%,अदाणी पावर  0.64%,अदाणी विल्मर 0.79 %, एनडीटीवी 1.04%,एसीसी  0.55%,अंबुजा सीमेंट 1.27% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.

अदाणी पोर्ट्स टॉप गेनर्स में शामिल

सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से जोमैटो, कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा, अदाणी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, एमएंडएम, बजाज फाइनेंस, आईटीसी, इंफोसिस, टाटा स्टील, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर्स रहे. जबकि टाइटन, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंडसइंड बैंक और एनटीपीसी टॉप लूजर्स रहे.

 शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंक और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में खरीदारी देखी गई. निफ्टी बैंक 85.65 अंक या 0.17 प्रतिशत बढ़कर 49,565.10 पर था.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: