विज्ञापन

Stock Market Today: अक्षय तृतीया के दिन शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़के

Stock Market Updates 30 April 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर मार्केट की चाल पर साफ दिख रहा है. इन अनिश्चित हालातों में निवेशक सतर्क नजर आ रहे हैं.

Stock Market Today: अक्षय तृतीया के दिन शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़के
Stock Market News Updates: बीते दो कारोबारी दिन मार्केट में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी. लेकिन आज के कारोबार में इस रफ्तार पर ब्रेक लगता नजर आ रहा है.
नई दिल्ली:

Share Market Opening Bell: अक्षय तृतीया के दिन 30 अप्रैल को शेयर बाजार  में  गिरावट देखी जा रही है. भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और ग्लोबल मार्केट का असर शुरुआती कारोबार पर भी साफ दिखा. सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों इंडेक्स आज मामूली तेजी के साथ खुले.  हालांकि प्री-ओपनिंग की तेजी लंबे समय तक टिक नहीं सकी. 

शुरुआती कारोबार में दिखी कमजोरी

शेयर बाजार में 9:17 के बीच गिरावट दर्ज की गई.सेंसेक्स 192.85 अंक (0.24%) गिरकर 80,095.53 पर आ गया.निफ्टी 60.50 अंक (0.25%) टूटकर 24,275.45 पर पहुंच गया.यानि शुरुआती घंटे में ही दोनों इंडेक्स ने सपाट से कमजोरी की ओर रुख कर लिया.

शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल आया.बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 232.51 अंक की गिरावट के साथ 80,055.87 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 67.15 अंक फिसलकर 24,268.80 अंक पर रहा. हालांकि, बाद में दोनों ने बढ़त हासिल कर ली और सकारात्मक दायरे में कारोबार करने लगे. सेंसेक्स 76.72 अंक की बढ़त के साथ 80,365.10 अंक पर और निफ्टी 23.30 अंक चढ़कर 24,359.25 अंक पर रहा था.

हल्की बढ़त के साथ हुई थी शुरुआत

30 अप्रैल को प्री-ओपनिंग सेशन में मार्केट ने हल्की बढ़त दिखाई थी . बीएसई सेंसेक्स करीब 82.41 अंक (0.10%) की बढ़त के साथ 80,370.80 पर था. वहीं, एनएसई निफ्टी 24,342.05 पर था, जो करीब 6.10 अंक (0.025%) ऊपर  खुला था.

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से बजाज फिनसर्व के शेयर में छह प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि बजाज फाइनेंस में चार प्रतिशत से अधिक टूटा. टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी नुकसान में रहे. पावर ग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति के शेयर मुनाफे में रहे.

पिछले दो दिन की तेजी पर लगा ब्रेक?

बीते दो कारोबारी दिन मार्केट में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी.सोमवार को सेंसेक्स में 1,005 अंक की जोरदार छलांग लगी थी और यह 80,218.37 पर बंद हुआ था.निफ्टी भी 289 अंक उछलकर 24,328.50 तक पहुंच गया था.

मंगलवार को भी बाजार में हल्की तेजी रही  सेंसेक्स 70.01 अंक बढ़कर 80,288.38, और निफ्टी 7.45 अंक चढ़कर 24,335.95 पर बंद हुआ था. लेकिन आज के कारोबार में इस रफ्तार पर ब्रेक लगता नजर आ रहा है.

मार्केट सेंटिमेंट पर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का असर

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर मार्केट की चाल पर साफ दिख रहा है. इन अनिश्चित हालातों में निवेशक सतर्क नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि प्री-ओपनिंग की पॉजिटिव शुरुआत के बाद भी मार्केट ने गिरावट के साथ ट्रेडिंग शुरू की.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com