विज्ञापन

Stock Market Today: शेयर बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स 130 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

Stock Market Updates 12 December: फिलहाल निवेशकों की नजरें अमेरिका से आने वाले महंगाई के आंकड़ों (US  inflation  data) पर टिकी हैं. इन आंकड़ों का असर वैश्विक बाजारों पर पड़ सकता है, जिससे भारतीय शेयर बाजार भी प्रभावित हो सकता है.

Stock Market Today: शेयर बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स 130 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
नई दिल्ली:

Share Market Opening: आज 12 दिसंबर को, भारतीय शेयर बाजार ने हल्की गिरावट के साथ शुरुआत की. सेंसेक्स (Sensex) 49.38 (0.061%) की गिरावट के साथ 81,476.76 पर और निफ्टी( Nifty) 37.35 अंक  (0.15%)की गिरावट के साथ 24,604.45 पर खुला.हालांकि, बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है.

सुबह 9:30 के करीब शेयर बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स 132.59 अंक (0.16%) की बढ़त के साथ 81,658.73 पर और निफ्टी 27.35 अंक (0.11%)   की बढ़त के साथ 24,669.15 पर ट्रेड कर रहा था.

सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर सबसे अधिक फायदे में रहे.टाटा मोटर्स, टाइटन, लार्सन एंड टुब्रो और एशियन पेंट्स के शेयर नुकसान में रहे.

फिलहाल निवेशकों की नजरें अमेरिका से आने वाले महंगाई के आंकड़ों (US  inflation  data) पर टिकी हैं. इन आंकड़ों का असर वैश्विक बाजारों पर पड़ सकता है, जिससे भारतीय शेयर बाजार भी प्रभावित हो सकता है.

बीते दिन बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 16.09 अंक यानी 0.02 प्रतिशत बढ़कर 81,526.14 अंक पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी तीन दिन की गिरावट से उबरते हुए 31.75 अंक यानी 0.13 प्रतिशत बढ़कर 24,641.80 अंक पर बंद हुआ था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,012.24 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com