विज्ञापन

भारत एकमात्र देश, जहां रीन्यूएबल एनर्जी की कीमत 92 फ़ीसदी घटीं : अमिताभ कांत

NDTV World Summit 2024 - The India Century में अमिताभ कांत ने कहा, "जी-20 समूह में पेरिस समझौते की अपनी प्रतिबद्धता को निर्धारित समय से नौ साल पहले हासिल करने वाला भारत एकमात्र देश है... भारत ने 200 गीगावॉट रीन्यूएबल एनर्जी हासिल कर ली है, जिसके चलते रीन्यूएबल एनर्जी की कीमत भी 24 रुपये प्रति किलोग्राम से घटकर 1.99 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच चुकी है..."

जी-20 समूह में भारत के शेरपा अमिताभ कांत ने कहा, "इसके अलावा, भारत ने 40 करोड़ LED बल्ब भी खरीदे, जिसकी बदौलत LED बल्ब की कीमत को मूल कीमत के 15 फ़ीसदी पर लाना मुमकिन हो सका है..."

नई दिल्ली:

"दुनिया के 20 मुल्कों के समूह जी-20 में भारत एकमात्र मुल्क है, जिसने पेरिस समझौते की अपनी प्रतिबद्धता को तय वक्त से सालों पहले हासिल कर लिया है, जिससे रीन्यूएबल एनर्जी के दाम भी लगभग 92 फ़ीसदी कम हो गए हैं..." NDTV वर्ल्ड समिट के दौरान जी-20 समूह में भारत के शेरपा और नीति आयोग के पूर्व मुख्य कार्यकारी (CEO) अमिताभ कांत ने यह बात कही.

--- ये भी पढ़ें ---
* दुनिया की चुनौतियों से निपटने के लिए भारतीय नज़रिया अहम : कैमरन
* यह भारत की शताब्दी, क्योंकि हम युवा : अमिताभ कांत
* AI, टेक्नोलॉजी में लगातार बढ़ रही भारतीयों की अहमियत : जयशंकर

दो-दिवसीय NDTV World Summit 2024 - The India Century में अमिताभ कांत ने कहा, "जी-20 समूह में पेरिस समझौते की अपनी प्रतिबद्धता को निर्धारित समय से नौ साल पहले हासिल करने वाला भारत एकमात्र देश है... भारत ने 200 गीगावॉट रीन्यूएबल एनर्जी हासिल कर ली है, जिसके चलते रीन्यूएबल एनर्जी की कीमत भी 24 रुपये प्रति किलोग्राम से घटकर 1.99 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच चुकी है..."

"भारत ने दिखाया, इलेक्ट्रिक बस की कीमत डीज़ल बस से कम हो सकती है..."

जी-20 समूह में भारत के शेरपा अमिताभ कांत ने कहा, "इसके अलावा, भारत ने 40 करोड़ LED बल्ब भी खरीदे, जिसकी बदौलत LED बल्ब की कीमत को मूल कीमत के 15 फ़ीसदी पर लाना मुमकिन हो सका है... इसके अलावा, हिन्दुस्तान में छह शहरों के लिए 6,000 से ज़्यादा इलेक्ट्रिक बसों के ऑर्डर दिए गए, और अपने इसी बड़े ऑर्डर के बूते भारत ने दिखा दिया कि इलेक्ट्रिक बसों की कीमत कम्बश्चन फ़्यूल या डीज़ल फ़्यूल पर चलने वाली बसों से भी कम हो सकती है..."

"भारत ने आबादी के बूते ग्रीन प्रीमियम देने के स्थान पर ग्रीन डिस्काउंट हासिल किया..."

NDTV वर्ल्ड समिट में भारत की जनसांख्यिकी के युवा होने तथा आबादी ज़्यादा होने के लाभ गिनाते हुए अमिताभ कांत ने कहा, "बड़े-बड़े अर्थशास्त्रियों और यहां तक कि बिल गेट्स ने भी कहा है कि फ़ॉसिल फ़्यूल से क्लीन फ़्यूल की तरफ़ जाने वालों को आमतौर पर ग्रीन प्रीमियम देना पड़ता है, यानी कुछ ज़्यादा कीमत अदा करनी पड़ती है, लेकिन अपने आकार और तादाद के बूते भारत ने ग्रीन डिस्काउंट हासिल किया... भारत के अतिरिक्त दुनिया का कोई भी अन्य देश यह हासिल नहीं कर पाया है..."

NDTV World Summit 2024 - The India Century में सिर्फ़ भारत नहीं, दुनियाभर की जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं. समिट में बारबाडोस की PM मिया मोटली, भूटान के PM दाशो शेरिंग तोबगे तथा ब्रिटेन के पूर्व PM डेविड कैमरन ने भी शिरकत की. इन शीर्ष राजनेताओं के अलावा शिखर सम्मेलन में अनेक बड़े कारोबारी, फ़िल्म तथा साहित्य के क्षेत्र से जुड़े बड़े-बड़े नाम भी भागीदार रहे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com