विज्ञापन

दुनिया के सबसे पावरफुल पासपोर्ट की रैंकिंग में भारत को फायदा, इन 58 देशों में वीजा-फ्री एंट्री

Henley Passport Index Report 2024: भारतीय पासपोर्टहोल्डर अब आप वीजा की झंझट के बिना 58 देशों की यात्रा कर सकते हैं. इन देशों में घूमने-फिरने के लिए आपको किसी भी प्रकार के वीजा की आवश्यकता नहीं होगी.

दुनिया के सबसे पावरफुल पासपोर्ट की रैंकिंग में भारत को फायदा, इन 58 देशों में वीजा-फ्री एंट्री
Most Powerful Passport 2024: हेनले पासपोर्ट इंडेक्स उन देशों की ग्लोबल रैंकिंग है, जो उनके नागरिकों को उनके पासपोर्ट द्वारा दी जाने वाली फ्री टैवल के अनुसार निर्धारित की जाती है.
नई दिल्ली:

भारत ने पासपोर्ट रैंकिंग में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. अब वैश्विक पासपोर्ट इंडेक्स (Global passport index) में भारत 82वें स्थान पर पहुंच गया है, जिससे भारतीयों को 58 देशों में वीजा-फ्री एंट्री की अनुमति मिल गई है. इन देशों में इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड जैसे डेस्टिनेशन शामिल हैं. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स (Henley Passport Index) की लेटेस्ट रैंकिंग के अनुसार, भारत का पासपोर्ट अब 82वें स्थान पर है. यह रैंकिंग इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट एसोशिएशन (IATA) के आंकड़ों पर आधारित है. 

दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग में सिंगापुर टॉप पर

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स उन देशों की ग्लोबल रैंकिंग है, जो उनके नागरिकों को उनके पासपोर्ट द्वारा दी जाने वाली फ्री टैवल के अनुसार निर्धारित की जाती है. सिंगापुर पासपोर्ट लेटेस्ट रैंकिंग में दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट (World's Most Powerful Passports 2024) के रूप में फिर टॉप पर रहा. 

इंडेक्स के अनुसार, "सिंगापुर ने  एक नया रिकॉर्ड स्कोर स्थापित किया है, यहां के नागरिक अब दुनिया भर के 227 में से 195 ट्रैवल डेस्टिनेशन तक वीजा वीजा-फ्री एंट्री का आनंद ले सकते हैं. फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और स्पेन संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं, जिनमें से प्रत्येक के पासपोर्ट होल्डर को 192 डेस्टिनेशन तक वीजा-फ्री एंट्री  प्राप्त है."

UK का वीजा-फ्री डेस्टिनेशन स्कोर 190 तक गिरा

इसके अलावा, बिना किसी वीजा के 191 डेस्टिनेशन तक पहुंच रखने वाले सात देशों  - ऑस्ट्रिया, फिनलैंड, आयरलैंड, लक्ज़मबर्ग, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया और स्वीडन का एक समूह रैंकिंग में अब तीसरे स्थान पर है.वहीं,यूके के साथ-साथ बेल्जियम, डेनमार्क, न्यूजीलैंड, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड चौथे स्थान पर है, हालांकि, यूके का वीजा-फ्री डेस्टिनेशन स्कोर 190 तक गिर गया.दूसरी ओर, अमेरिका अब दशक भर की गिरावट को जारी रखते हुए, 8वें स्थान पर आ गया है, जिसके पास केवल 186 डेस्टिनेशन तक वीजा-फ्री एंट्री  है.

UAE ने पहली बार टॉप 10 में बनाई जगह

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने 2006 में हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की स्थापना के बाद से 152 डेस्टिनेशन के साथ पहली बार टॉप 10 में जगह बनाई है, जो वर्तमान में 185 वीजा-फ्री डेस्टिनेशन स्कोर  प्राप्त करने में सफल रहा है. 

भारतीय पासपोर्टहोल्डर वीजा के बिना कर सकते हैं इन 58 देशों की यात्रा

भारतीय पासपोर्टहोल्डर अब आप वीजा की झंझट के बिना 58 देशों की यात्रा कर सकते हैं. इन देशों में घूमने-फिरने के लिए आपको किसी भी प्रकार के वीजा की आवश्यकता नहीं होगी.

इन देशों में अंगोला, बारबडोस, भूटान, बोलीविया, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स, बुरुंडी,कंबोडिया,केप वर्डे द्वीप समूह, कोमोरो द्वीप समूह, कुक आइलैंड्स, जिबूती, डोमिनिका, इथियोपिया, फिजी, ग्रेनाडा, गिनी-बिसाउ,हैती, इंडोनेशिया, ईरान, जमैका, जॉर्डन, कजाखस्तान, केन्या, किरिबाती, लाओस, मकाओ, (सार चीन), मेडागास्कर, मलेशिया, मालदीव, मार्शल आइलैंड्स, मॉरिटानिया,मॉरीशस, माइक्रोनेशिया, मोंटसेराट,मोज़ाम्बिक, म्यांमार, नेपाल, नीयू, पलाउ द्वीप समूह, कतर, रवांडा, समोआ, सेनेगल,सेशेल्स, सिएरा लियोन, सोमालिया,श्रीलंका, सेंट किट्स एंड नेविस,सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट और ग्रेनाडाइंस, तंजानिया,थाईलैंड,टिमोर-लेस्ते,त्रिनिदाद और टोबैगो, ट्यूनीशिया, तुवालु, वानुअतु और जिम्बाब्वे शामिल हैं.

यह ध्यान रखें कि वीजा नियम हर देश के लिए अलग-अलग हो सकते हैं, इसलिए यात्रा करने से पहले संबंधित देश के दूतावास की वेबसाइट पर जरूर जांच लें. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अदाणी एंटरप्राइजेज ने QIP से जुटाए 4200 करोड़ रुपये, डील साइज से 4.2 गुना मिली बोलियां
दुनिया के सबसे पावरफुल पासपोर्ट की रैंकिंग में भारत को फायदा, इन 58 देशों में वीजा-फ्री एंट्री
बढ़ते क्षेत्रों में मज़बूत तरक्की की तस्वीर दिखाते हैं अदाणी ग्रुप के Q1 परिणाम
Next Article
बढ़ते क्षेत्रों में मज़बूत तरक्की की तस्वीर दिखाते हैं अदाणी ग्रुप के Q1 परिणाम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com