भारत ने पासपोर्ट रैंकिंग में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. अब वैश्विक पासपोर्ट इंडेक्स (Global passport index) में भारत 82वें स्थान पर पहुंच गया है, जिससे भारतीयों को 58 देशों में वीजा-फ्री एंट्री की अनुमति मिल गई है. इन देशों में इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड जैसे डेस्टिनेशन शामिल हैं. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स (Henley Passport Index) की लेटेस्ट रैंकिंग के अनुसार, भारत का पासपोर्ट अब 82वें स्थान पर है. यह रैंकिंग इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट एसोशिएशन (IATA) के आंकड़ों पर आधारित है.
दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग में सिंगापुर टॉप पर
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स उन देशों की ग्लोबल रैंकिंग है, जो उनके नागरिकों को उनके पासपोर्ट द्वारा दी जाने वाली फ्री टैवल के अनुसार निर्धारित की जाती है. सिंगापुर पासपोर्ट लेटेस्ट रैंकिंग में दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट (World's Most Powerful Passports 2024) के रूप में फिर टॉप पर रहा.
UK का वीजा-फ्री डेस्टिनेशन स्कोर 190 तक गिरा
इसके अलावा, बिना किसी वीजा के 191 डेस्टिनेशन तक पहुंच रखने वाले सात देशों - ऑस्ट्रिया, फिनलैंड, आयरलैंड, लक्ज़मबर्ग, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया और स्वीडन का एक समूह रैंकिंग में अब तीसरे स्थान पर है.वहीं,यूके के साथ-साथ बेल्जियम, डेनमार्क, न्यूजीलैंड, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड चौथे स्थान पर है, हालांकि, यूके का वीजा-फ्री डेस्टिनेशन स्कोर 190 तक गिर गया.दूसरी ओर, अमेरिका अब दशक भर की गिरावट को जारी रखते हुए, 8वें स्थान पर आ गया है, जिसके पास केवल 186 डेस्टिनेशन तक वीजा-फ्री एंट्री है.
UAE ने पहली बार टॉप 10 में बनाई जगह
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने 2006 में हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की स्थापना के बाद से 152 डेस्टिनेशन के साथ पहली बार टॉप 10 में जगह बनाई है, जो वर्तमान में 185 वीजा-फ्री डेस्टिनेशन स्कोर प्राप्त करने में सफल रहा है.
भारतीय पासपोर्टहोल्डर वीजा के बिना कर सकते हैं इन 58 देशों की यात्रा
भारतीय पासपोर्टहोल्डर अब आप वीजा की झंझट के बिना 58 देशों की यात्रा कर सकते हैं. इन देशों में घूमने-फिरने के लिए आपको किसी भी प्रकार के वीजा की आवश्यकता नहीं होगी.
इन देशों में अंगोला, बारबडोस, भूटान, बोलीविया, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स, बुरुंडी,कंबोडिया,केप वर्डे द्वीप समूह, कोमोरो द्वीप समूह, कुक आइलैंड्स, जिबूती, डोमिनिका, इथियोपिया, फिजी, ग्रेनाडा, गिनी-बिसाउ,हैती, इंडोनेशिया, ईरान, जमैका, जॉर्डन, कजाखस्तान, केन्या, किरिबाती, लाओस, मकाओ, (सार चीन), मेडागास्कर, मलेशिया, मालदीव, मार्शल आइलैंड्स, मॉरिटानिया,मॉरीशस, माइक्रोनेशिया, मोंटसेराट,मोज़ाम्बिक, म्यांमार, नेपाल, नीयू, पलाउ द्वीप समूह, कतर, रवांडा, समोआ, सेनेगल,सेशेल्स, सिएरा लियोन, सोमालिया,श्रीलंका, सेंट किट्स एंड नेविस,सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट और ग्रेनाडाइंस, तंजानिया,थाईलैंड,टिमोर-लेस्ते,त्रिनिदाद और टोबैगो, ट्यूनीशिया, तुवालु, वानुअतु और जिम्बाब्वे शामिल हैं.
यह ध्यान रखें कि वीजा नियम हर देश के लिए अलग-अलग हो सकते हैं, इसलिए यात्रा करने से पहले संबंधित देश के दूतावास की वेबसाइट पर जरूर जांच लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं